Greater Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में मौज-मस्ती करने वालों के मजे आने वाले हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर में जल्दी ही एक अनोखी पहल की जा रही है। इस अनोखी पहल के कारण नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर के शौकीन मिजाज लोगों के वारे-न्यारे होने वाले हैं। यह पहल शराब की बिक्री पर नजर रखने वाला आबकारी विभाग करने वाला है।
पूरी रात खुलेंगे मौज-मस्ती के अड्डे
एक मीडिया रिपोर्ट में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के शौकीन लोगों को बड़ी जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में शराब की विश्वस्तरीय दुकानें खुलेंगी। जो देखने में कपड़ों और महंगे उत्पादों के शोरूम की तरह होगी। यहां देश-विदेश की महंगी शराबों की बिक्की होगी। इसके साथ ही बार खुले रखने के समय में भी बदलाव की तैयारी है। जल्द ही नोएडा और ग्रेनो में बार तड़के चार बजे तक खुले रहेंगे। वहीं, शराब की दुकानें रात 10 के बजाय 11 बजे तक खुली रहेंगी।
आबकारी विभाग की समिति ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। प्रदेश सरकार राजस्व बढ़ाने पर काम कर रही है। इसी के तहत आबकारी विभाग की समिति ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में राजस्व बढ़ाने के स्त्रोत तलाशे हैं। सर्वे के बाद समिति ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड क्लास प्रीमियम रिटेल विंडोज खोलने का प्रस्ताव भी शामिल है।
Greater Noida News
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा और ग्रेनो के अलग-अलग मॉल में पांच वर्ल्ड क्लास प्रीमियम रिटेल विंडोज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। शराब की नई दुकानें शोरूम की तरह होंगी। लोग दुकान में जाएंगे और अपनी पसंद की शराब चुन सकेंगे। फिलहाल नोएडा और ग्रेनो में महंगी शराब के शौकीनों को गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। विभाग की समिति ने जिले में शराब की सभी लाइसेंसी दुकानों के भी समय में बदलाव करने का प्रस्ताव भेजा है। Greater Noida News
यूपी में बच्चों के साथ आम तोड़ने पर बर्बरता, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।