Saturday, 18 January 2025

दीपावली पर घर आए यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीपावली पर अपने घर आए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर की…

दीपावली पर घर आए यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीपावली पर अपने घर आए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना बिसरख प्रभारी ने बताया कि एटा जनपद में एस पी के पीआरओ के पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर योगेश सिरोही दीपावली पर छुट्टी लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि अपार्टमेंट में अपने घर आए थे। शुक्रवार को अचानक उनके सीने में दर्द और घबराहट हुई। इसके बाद परिजन उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। हार्ट अटैक की वजह से उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक हृदय गति रुकने के कारण इंस्पेक्टर योगेश सिरोही की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हार्ट अटैक की वजह से इंस्पेक्टर योगेश सिरोही की मौत हुई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। इंस्पेक्टर योगेश सिरोही की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।

तेज रफ्तार के कहर से ग्रेटर नोएडा में हुआ एक और हादसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post