Sunday, 4 May 2025

पोलियो ड्रॉप्स पिलाने पहुंची आशा कार्यकत्री को जमीन पर पटका, कर दी पिटाई

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए घर घर जा रही आशा…

पोलियो ड्रॉप्स पिलाने पहुंची आशा कार्यकत्री को जमीन पर पटका, कर दी पिटाई

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए घर घर जा रही आशा कार्यकत्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा से सटे दादरी में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए पहुंची एक आशा कार्यकत्री को एक युवक ने अपने परिवार के लोगों के साथ​ मिलकर पिटाई कर घायल कर दिया। हमलावरों ने आशा कार्यकत्री पर जहर देने का आरोप लगाया है। घायल आशा कार्यकत्री की ओर से थाना दादरी पुलिस से शिकायत की गई है।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर के जीटी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सविता शर्मा, विमला देवी और ललिता आशा कार्यकत्री हैं। बुधवार को तीनों दादरी के ठाकुरान मोहल्ले में घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिला रही थीं। तीनों मोहल्ले की एक गली में पहुंची। सविता छोटे-छोटे बच्चों को पाेलियो की दवा पिलाने लगीं। आरोप है कि तभी एक युवक आया और जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगा। शोर सुनकर घर की महिलाएं भी बाहर आ गईं।

आरोप है कि उन लोगों ने सविता का बाल पड़कर कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूसों से पिटाई की। अन्य दो आशाओं ने शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद तीनों आशा किसी तरह जान बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और प्रभारी चिकित्सक संजीव सारस्वत को घटना की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक ने बताया, मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है।

पार्क में बैठकर पी शराब, दोस्त ने दोस्त को सिर में पत्थर मार उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post