Saturday, 25 January 2025

एक ही रात में चोरी की तीन वारदात, लाखों उड़ाएं

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। जिसपर पुलिस की…

एक ही रात में चोरी की तीन वारदात, लाखों उड़ाएं

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। जिसपर पुलिस की ओर से लाख कोशिशों के बाद भी रोक नहीं लग पारी है। इसी कड़ी में चोरों ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में तीन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा एक सोसायटी से चोरों ने लोहे का सामान चोरी कर लिया।

चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार ग्राम थापखेड़ा निवासी प्रदीप कुमार ने थाना सूरजपुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि देर रात अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर घर से लाखों रुपए के जेवरात में 10,000 नकदी चोरी कर ली। इसी दौरान चोरों ने पड़ोस में रहने वाले बृजेश गजेंद्र और राजवीर के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इन तीन वारदातों में लाखों रुपए का जेवरात, नगदी और सामान चोरी हुआ है।Greater Noida News

लोहे का सरिया भी हुआ चोरी

चोरी की घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं थाना बिसरख क्षेत्र में बंद पड़ी मोर फेज प्रतिक्षा सोसायटी के सुरक्षा गार्ड हरपाल ने सोसाइटी से लोहे का सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि समिति में रखा लोहे का सरिया जैसी की चीजें भी चोरी हो गई है।Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post