Sensex Update: सेंसेक्स में लगातार हो रही बढ़ोतरी

WhatsApp Image 2021 09 16 at 10.21.13 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Sep 2021 10:39 AM
bookmark
मुंबई  : शेयर मार्केट में आजकल काफी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 58808 अंक और निफ्टी 17500 से अधिक पर खुला जिससे निवेशकों के लिए राहत की बनी हुई है। FMCG इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं मुनाफे पर आईटीसी में 7 महीने की बड़ी तेजी देखी गई है। इ। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 2.30 रुपये यानी 5.72 फीसदी की बढ़त बनाने के बाद 228.55 के स्तर पर आ चुका है। शेयर बाजार में पिछली बार भी काफी मुनाफा हुआ था। बुधवार के दिन सेंसेक्स में 55800 और निफ्टी में 17000 से अधिक बढ़त बनी हुई थी। देश में मौजूदा वित्तय हालात के चल रही है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में और अधिक फायदा मिल सकता है। निवेशकों को सेंसेक्स और निफ्टी से काफी फायदा कमाने का मौका मिल रहा है। शेयर बाजार में गुरुवार को इंडस्लैंड बैंक, आईटीसी, बाजाज आटो, कोटक महिंद्रा जैसे कंपनियों में काफी उछाल देखने को मिला है। उम्मीद की जा रही है कि आईटीसी मे अधिक उछाल हो सकता है जिससे निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ता नजर आ रहा है। आईटीसी, आरआईएल और कोटक का निफ्टी की मजबूती में बढ़त की वजह से सेंसेक्स मे लगातार उछाल हुआ है। बाजार में कुछ कंपनियों में लगातार नुकसान हो रहा है जिससे शेयर का भाव कम होता जा रहा है। कंपनी टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाटा स्टील और इनफोसिस काफी निचले स्तर पर आ गई हैं जिससे निवेशकों को काफी बड़ा झटका लगा है।
अगली खबर पढ़ें

Gadget Update: धमाकेदार फीचर्स के साथ I Phone 13 सीरीज की गई लॉन्च

WhatsApp Image 2021 09 15 at 12.19.27 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Sep 2021 12:29 PM
bookmark

नई दिल्ली: Apple iPhone का इवेंट समाप्त हो चुका है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह था। Apple I Phone द्वारा नया फोन 13 लॉन्च किया गया है। इस इवेंट में iPhone 13 लाइनअप के चार मॉडल iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro और iPhone 13 को भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में iPhone 13 में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिसका दर्शकों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था।

iPhone13Mini

भारत में 128 GB वाले I Phone 13 की कीमत 69900 रुपये और 256 GB फोन 79900 रुपये रखी जाएगी। वहीं 512 GB - 99900 रुपये और iPhone 13 Mini और iPhone 13 की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होने वाली है। जबकि फोन बिक्री के लिए फोन 24 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।

Apple iPhone 13 mini में 5.4 इंच की स्क्रीन मिलती है। फोन एक छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ मिलेगा, जो कि Super Retina XDR डिस्प्ले होगी। फोन में Apple A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। iPhone 13 mini में 12MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है। साथ ही फ्रंट में 12MP कैमरा दिया जाएगा। यह सेंसर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आया है जो सभी ग्राहक के लिए काफी नया और अनोखा है। आप को बता दे कि iPhone 12 Pro Max के अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया था। फोन IR-पॉवर्ड Face ID फेशियल रिकग्निशन के साथ आएगा। इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे लाइटनिंग केबस से चार्ज कर देखते हैं। फोन Midnight, Blue, Pink, Starlight और Product Red कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा।

I Phone 13 pro

भारत में I Phone 128GB - 1,19,900 रुपये 256GB - 1,29,900 रुपये 512GB - 1,49,900 रुपये 1TB - 1,69,900 रुपये फोन चार कलर ऑप्शन Sierra Blue, Silver, Gold और Graphite में मिलेगा। iPhone 13 Pro और प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। जबकि बिक्री 24 सितंबर से शुरु की जाएगी।

iPhone 13 Pro में 6.1 इंच दिया जाएगा जिसमें LTPO Apple Pro Motion 120Hz सुपर रेटिना XDR पैनल दिया गया है। इसे डायनॉमिकली 10Hz और 120Hz रिफ्रेस्ड रेट के बीच आसानी से सेट कर पाएंगे। iPhone 13 Pro स्मार्टफोन नये Apple A15 Bionic चिपसेट पॉवर्ड दिया जाएगा। इसमें कैमरा मोड नाइट मोड, Smart HDR 4 और Deep Fusion, Apple ProRAW के साथ ही पोर्ट्रेट मोड और पोर्टेट लाइटिंग मोड भी मौजूद है जिसके चलते ग्राहक काफी प्रभावित होंगे। फोन सिनेमैटिक मोड के साथ मिलेगा। फोन graphite, gold, silver और ऑल न्यू sierra blue कलर वेरिएंट में मिलेगा।

अगली खबर पढ़ें

Sensex Update: शुरुआत में शेयर बाजार में दोबार आ रही उछाल

WhatsApp Image 2021 09 15 at 10.01.06 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:49 AM
bookmark

मुंबई: देश में मौजूदा समय के दौरान शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार यानी कि 15  सितंबर के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती समय के दौरान हरे निशान से खुले जिससे साफ जाहिर है कि मार्केट में बढ़ोतरी हो सकती है। सेंसेक्स 58,247.09 स्‍तर के पिछली बार बन्द होने के मुकाबले 58,354.11 अंक पर खुल गया जिससे मार्केट में काफी हंगामा रहा और निवेशकों के लिए अभी तक राहत बनी हुई है। सेसेंक्स 40.03 अंक यानी 0.07 फीसदी की उछाल करने के बाद 58,287.12 के स्तर पर पहुँच चुका है। वहीं निफ्टी 18.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की छलांग लगाने के बाद 17,398.65 के स्तर पर आ गया है।

इस दौरान सेंसेक्स ने 58,388.99 की छलांग लगा चुका है। टाइटन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल समेत 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले थे। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स छून के बाद 17,387.65 अंक पर खुल गया और 17418 अंक के स्‍तर पर पहुंच चुका है।

एक दिन पहले शेयर बाजारों में गिरावट का का दौर खत्म होता दिख रहा था। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के माहौल के दौरान आईटी, बैंक और इंजीनियरिंग शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूती हो रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 69.33 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की उछाल होने के बाद 58,247.09 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.70 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त बनाने के बाद 17,380 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर खत्म हुआ था।

सेंसेक्स के शेयरों में 4.07 प्रतिशत की तेजी आने के बाद इंडसइंड बैंक सर्वाधिक लाभ में हो चुका है। इसके अलावा एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, कोटक बैंक, टाइटन और टीसीएस में भी काफी तेजी देखने को मिली।