Anti Terrorism Day 2022: 21 मई को मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस

Anti terrorism day2022
Anti-Terrorism Day: 21 मई को मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2022 08:21 PM
bookmark

Anti Terrorism Day 2022 : आगामी 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्य सरकारों को पत्र जारी किए गए हैं। इस पत्र में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के लिए गाइड लाइन भी दी गई है।

Anti Terrorism Day 2022

राज्य सरकारों को जारी पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद विरोधी शपथ ली जा सकती है। प्रतिभागियों और आयोजकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सार्वजनिक समारोहों से बचने के लिए अधिकारियों को सलाह दी जा सकती है कि वे अपने कमरों और कार्यालयों में ही आतंकवाद विरोधी शपथ लें।

इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आतंकवाद विरोधी मैसेज के प्रचार के लिए तमाम तरीकों पर भी विचार किया जा सकता है। गृह मंत्रालय की ओर से पत्र जारी करने वाले संबंधित अधिकारी ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आतंकवाद विरोधी दिवस का उचित तरीके से पालन करें।” इससे पहले भी तमाम आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम और अभियान आयोजित किए गए थे।

COVID-19 महामारी के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित और अनुशंसित मास्क पहनने जैसे निवारक उपायों का पालन करना अनिवार्य है। पत्र में बताया गया कि इस साल 21 मई को शनिवार पड़ रहा है इसलिए दूर-दराज के इलाकों से आने वाले कर्मचारियों को असुविधा न हो इसके लिए वे 20 मई को ही ‘शपथ समारोह’ आयोजित कर सकते हैं। अगर 21 मई को अवकाश नहीं है, तो शपथ समारोह 21 मई को आयोजित कराया जाए।

अगली खबर पढ़ें

Ambati Rayudu: सीएसके खिलाड़ी अंबाती रायडू ने आईपीएल से सन्यास का किया ऐलान, इस टूर्नामेन्ट में आखरी बार आएंगे नजर

Ambati rayudu scored his only
Ambati Rayudu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 May 2022 07:54 PM
bookmark
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रायुडू ने भारत के लिए 2013 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने 55 वनडे मैचों की बात करें तो 1694 रन बना लिया था, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हो चुका है। वहीं इंग्‍लैंड के खिलाफ बात की जाए तो 2016 में टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले रायुडू ने 6 टी20 मैचों में 42 रन बना दिया था। अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल में शादार प्रदर्शन किया है। 2022 में अब तक खेले 12 मैच में 27.10 के औसत से  271 रन बनाया है। इस सीजन में उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकल चुका है। 2019 में देखने के बाद अंबाती रायुडू को विश्व कप खेलने का मौका नहीं दिया गया था, उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था तो उन्होंने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वो तब नंबर-4 पर खेलने के मजबूत दावेदार माने जाते हैं। उन्हें नहीं चुने जाने वाले टीम को खामियाजा भी उठाना पड़ गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार की एक वजह भी ये भी बताई गई थी। 2019 में जब अंबाती रायुडू को विश्व कप खेलने के लिए मौका नहीं दिया गया, तो उस दौरान उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था तो उन्होंने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उस वक्त उनको नंबर-4 पर खेलने के मजबूत दावेदार समझा जा रहा था। उन्हें नहीं चुने जाने की बात करें तो टीम को खामियाजा भी उठाना पड़ गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार की एक अहम वजह समझी जा रही थी।
अगली खबर पढ़ें

CGBSE result : 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Cbse
CGBSE result
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:17 AM
bookmark

CGBSE result : शनिवार को सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दोनों कक्षाओं के 6 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थीं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज नतीजे घोषित कर दिए गए। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया।

CGBSE result

छत्तीसगढ़ हाईस्कूल परीक्षा-2022 में 74.23% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 78.84% बालिका और 69.07% बालक हैं। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में 79.30% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुआ है, जिसमें बालिकाओं की उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रही, वहीं 77.03% बालक उत्तीर्ण हुए हैं। औसत देखें तो इस बार भी हाईस्कूल परीक्षा और हाईसेकेंडरी परीक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी है। अधिकारियों के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 375694 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिनमें से 363301 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 1 लाख 7139 बालक तथा 191465 बालिकाएं सम्मिलित हुए। 363007 परीक्षार्थियों में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें से 269478 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या इस बार 6.83 लाख थी। वहीं, पिछली बार 10वीं परीक्षा में छात्रों की संख्या 4.46 लाख थी।

यहां देखें अपना रिजल्ट यदि आपने सीजी बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दी हों तो अपना रिजल्ट मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in  और    https://www.results.cg.nic.in पर देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शुक्रवार को एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। टोल फ्री नम्बर 18002334363 है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे। साथ ही आगामी कक्षाओं के विषयों के चयन के संबंध में भी बात कर सकेंगे।

आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम रिजल्ट जारी करेंगे। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, ये परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं।