corona virus: भारत में कोविड-19 के 167 नए मामले आए

Corona virus
Corona Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 12:39 AM
bookmark
corona virus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 167 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,75,776 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,608 रह गई है।

corona virus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,667 हो गई है। मौत के नए मामलों में केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए सूची में जोड़े गए तीन मामले शामिल हैं, जबकि एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 83 की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,41,501 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.99 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

अगली खबर पढ़ें

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

05 17
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:05 PM
bookmark
Delhi News: नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के जीके-1 स्थित एक अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhi News

उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर सात मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग अस्पताल के कार्यालय और भूमिगत तल में लगी और इस पर सुबह 9.50 बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Noida News : एमिटी विवि में ‘आधुनिक कैरेक्टराइजेशन तकनीक’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Politics: विदेश मंत्री की ‘अभद्र’ टिप्‍पणी के खिलाफ भाजपा का जिला मुख्यालयों पर धरना

Noida: पुलिस कमिश्नर को अचानक थाने में देख पुलिसकर्मियों में हड़बड़ाहट

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kolkata meeting: शाह करेंगे पांच राज्यों की सीमा से जुड़े मसलों पर चर्चा

Amit 1
Kolkata meeting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:28 PM
bookmark
Kolkata meeting: कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाह बैठक में अन्य मुद्दों के साथ ही पांच राज्यों की सीमा से जुड़े मसलों और पूर्वी माल ढुलाई गलियारे का निर्माण पूरा करने पर चर्चा कर सकते हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Kolkata meeting

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार, झारखंड, ओडिशा तथा सिक्किम के उनके समकक्ष इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। बहरहाल, सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बैठक में अनुपस्थित रह सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की तरफ से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है, जबकि पटनायक की गैरमौजूदगी में ओडिशा के मंत्री प्रदीप अमात राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। शाह बैठक में अन्य मुद्दों के साथ ही पांच राज्यों की सीमा से जुड़े मसलों और पूर्वी माल ढुलाई गलियारे का निर्माण पूरा करने पर चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ ही सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। पहले यह बैठक पांच नवंबर को होनी थी, लेकिन शाह के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण इसे टाल दिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में सचिवालय और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने शुक्रवार शाम कोलकाता में पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी, जिसमें राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई थी। भाजपा नेताओं ने बताया कि शाह ने पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लिया था। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकारों से कहा, हमने गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। उन्हें पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की जानकारी भी दी गई है। शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच बनाने का आग्रह किया है। करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे थे।

Education News: एमएमएच कालेज में सेमिनार, 26 शोध पत्रों का वाचन