Friday, 26 July 2024

Corona Update: भारत ने टीकाकरण में बनाया रिकार्ड

भारत में कोरोना के खिलाफ चल रहा टीकाकरण अभियान लगातार नए रिकार्ड कायम कर रहा है। तेजी से चल रहे…

Corona Update: भारत ने टीकाकरण में बनाया रिकार्ड

भारत में कोरोना के खिलाफ चल रहा टीकाकरण अभियान लगातार नए रिकार्ड कायम कर रहा है। तेजी से चल रहे टीकाकरण के चलते अब देश में वैक्सीन की सिंगल खुराक के मामले में दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत की वयस्क आबादी में तकरीबन 60.7 फीसदी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। जो कि एक वैश्विक रिकार्ड है।वहीं 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक लगा दी गई है। मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज लेने वालों की संख्या दुनिया में सर्वाधिक हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण मामले में भारत का ग्रामीण क्षेत्र शहरी इलाके से आगे है। कुल 60.7 फीसदी आंकड़ों में जहां ग्रामीण इलाके की हिस्सेदारी 62.54 फीसदी है,वहीं शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा महज 36.30 फीसदी है। जबकि दोनों को मिलाकर कुल 73.44 करोड़ लोगों को कम से कम एक वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है।

Related Post