Monday, 16 December 2024

National Railways Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दे! सोच समझ कर बनाए इस महीने सफर का प्लान, 16 ट्रेन हुई रद्द और 4 हुई डाइवर्ट

Trains Cancelled | भूपेंद्र भटनागर | 10 अगस्त 2023 | चेतना मंच | Noida News Desk    Noida Hindi News Desk…

National Railways Update : यात्रीगण कृपया ध्यान दे! सोच समझ कर बनाए इस महीने सफर का प्लान, 16 ट्रेन हुई रद्द और 4 हुई डाइवर्ट

Trains Cancelled | भूपेंद्र भटनागर | 10 अगस्त 2023 | चेतना मंच | Noida News Desk   

Noida Hindi News Desk : यात्रिओं की सुविधा में बढ़ोत्तरी और परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग, नॉन  इंटरलॉकिंग और गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट ओरिजिनेशन एवं शार्ट टर्मिनेशन किया गया है।

Trains Cancelled
Trains Cancelled

क्या आपकी ट्रेन भी है इस लिस्ट में ?

Trains Cancelled

गोरखपुर से रद्द होने वाली ट्रेनें

रद्द होने की तारीख ट्रेन संख्या ट्रेन नाम
07,09,11,14,16, 18,21,23,25,28 और 30 अगस्त 22531 छपरा-मथुरा ट्रेन
07,09,11,14,16, 18,21,23,25,28 और 30 अगस्त 22532 मथुरा-छपरा ट्रेन
07,12, 14, 19,21 एवं 26 अगस्त 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी
07 से 30 अगस्त 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
14,21 एवं 28 अगस्त 15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस
18 अगस्त से 25 अगस्त और एक सितंबर 15652 जम्मू तावी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
19 से 29 अगस्त तक 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
19 से 29 अगस्त तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
24 से 30 अगस्त तक 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
20 एवं 27 अगस्त तक 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
21 एवं 28 अगस्त तक 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
28 अगस्त 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
29 अगस्त 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस
09, 16 एवं 23 अगस्त 05615 उदयपुर सिटी स्पेशल
13, 20 एवं 27 अगस्त 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल
09,16 एवं 23 अगस्त 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी स्पेशल
11,18,25 अगस्त 04653 न्यू जलपाई गुड़ी- अमृतसर स्पेशल
12, 19, 26 अगस्त 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी
14, 21 और 28 अगस्त 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल
11, 18 एवं 25 अगस्त 09451 गांधीधाम स्पेशल
14, 21 एवं 28 अगस्त 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल
07 से 30 अगस्त  तक 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर
14 से 30 अगस्त तक 05096/05095 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर

उत्तराखंड से रद्द होने वाली ट्रेनें और डाइवर्ट रूट्स 

Greater Noida News Desk : हरिद्वार से ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के रूट को बदल दिया गया है। तो वहीं सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी। मुरादाबाद से गुजरने वाली आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 7, 12, 14, 19, 21 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी। जबकि बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 8, 13, 15, 20, 22, और 27 अगस्त को रद्द रहेगी।

Trains Cancelled : सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 9, 16 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी, आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 10, 17 और 24 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं जम्मू से बरौनी जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस 11, 18 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी, बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली 13, 20 और 27 अगस्त को रद्द रहेगी, गुवाहाटी- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 14, 21 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी, जम्मूतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस 18, 25 अगस्त और 01 सितंबर, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 19 से 29 अगस्त, अमृतसर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 19 अगस्त से 29 अगस्त को रद्द रहेंगी।

नोएडा हिन्दी न्यूज़ : वहीं कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 10, 17 और 24 अगस्त, आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 11, 18 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी। इसके साथ ही सहरसा से अमृतसर जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 20 अगस्त और 27 अगस्त को रद्द रहेगी।

 

Indian Railways Enquiry Numbers 

  • ट्रेन पूछताछ के लिए देश के किसी भी हिस्से से 139 नंबर पर कॉल करें ।
  • अपनी ट्रेन को स्पॉट करने के लिए इस वैबसाइट पर जाए और अपनी ट्रेन संख्या या नाम से अपनी ट्रेन की करेंट लोकेशन देखें : https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
  • पीएनआर पूछताछ के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपना PNR नंबर भर कर अपना ट्रैवल स्टेटस चेक करें : https://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.html?locale=en
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए 1800111321 पर संपर्क करें या www.customercare.indianrailways.gov.in पर ईमेल करें।

यात्रा करने से पहले ट्रेन शेड्यूल देखना सुनिश्चित करें और भारतीय रेल्वे से सही जानकारी मिलने के बाद ही यात्रा का प्लान बनाए। भारतीय रेल्वे की अपडेटेड जानकारी के लिए चेतना मंच पर बने रहे।

अगली खबर 

OLD PENSION SCHEME: पुरानी पेंशन को लेकर रामलीला मैदान में संग्राम

 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

 

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post