Friday, 22 November 2024

दुबई समाचार : आबुधाबी में होगा बड़ा सम्मेलन, जुटेंगे अनेक दिग्गज

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेम वर्क सम्मेलन (UNFCC) का कोप-28 (COP-28) का सम्मेलन 30 नवंबर से शुरू होने जा रहा है

दुबई समाचार : आबुधाबी में होगा बड़ा सम्मेलन, जुटेंगे अनेक दिग्गज

dubai news दुबई। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेम वर्क सम्मेलन (UNFCC) का कोप-28 (COP-28) का सम्मेलन 30 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस सम्मेलन का उददेश्य है 1994 से लेकर अब तक के जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों, कार्बन उत्सर्जन कम करने के प्रयासों की प्रगति और इन क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों और पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर विचार किया जाएगा। कोप-28 (COP-28) में सुधारों और अवसरों को तलाश कर बेहतर वातावरण के लिए संयुक्त प्रयासों का खाका तैयार करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।

सम्मेलन का आयोजन एक्सपो सिटी, दुबई में होगा

सम्मेलन का आयोजन हाउस ऑफ सस्टेनेबिल्टी, जो एक्सपो सिटी, दुबई में स्थित है वहां इसका आयोजन होगा। यह पवेलियन एक बाज के 28 पंखों के आकार का बना हुआ है। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस और कम्प्यूटर की कलाकारी के कमाल से प्रवेश करते ही ऐसा लगता है जैसे आदिकाल से शुरू कर वर्तमान की प्रगतिशीलता और आने वाले सुनहरे भविष्य के विश्व को प्राकृतिक वातावरण में ले जाता है। जिसे फ्यूचर म्यूजियम की तरह बनाया गया है।

dubai news in hindi

प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्‍यकता

हम अपने भूतकाल से अपने आने वाले समय को कैसे स्वच्छ वातावरण और हमारे उपलपब्ध प्राकृति संसाधनों का उचित प्रयोग करके और संवर्धन कर सकते हैं। आप इससे काफी कुछ सीख सकते हैं। संयुक्त अरब अमीरात के पर्यावरण मंत्री मरियम बिंट मौहम्मद अलमहीरी ने चेतना मंच को बताया कि अभी जलवायु, वातावरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के क्षेत्र में विश्व को बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। कोप 28 (COP-28) के अधिवेशन में इस बारे में एक ठोस एक्शन प्रोग्राम बनाने पर जोर दिया जाएगा।

100 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

अबूधाबी में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेम वर्क सम्मेलन (UNFCC) का कोप-28 (COP-28) नामक इस सम्मेलन में लगभग 100 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। और 70 मंत्री जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को लेकर अपने विचार रखेंगे। यह कोप-28 (COP-28) सम्मेलन 12 दिसंबर तक चलेगा।

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला से हैवानियत, योगीराज में दबंगों की गुंडागर्दी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post