Elon Musk : टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के प्रमुख एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में छिड़ी सियासी और निजी जुबानी जंग अब एक अप्रत्याशित मोड़ पर आ गई है। बीते दिनों एक के बाद एक तीखे बयान देने वाले एलन मस्क ने अब सार्वजनिक रूप से खेद जताते हुए ट्रंप से माफी मांग ली है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किए गए ताज़ा पोस्ट में मस्क ने स्वीकार किया कि ट्रंप के बारे में उनके हालिया बयानों ने सीमाएं लांघ दी थीं। उन्होंने लिखा, मुझे पिछले हफ्ते की गई अपनी कुछ पोस्ट्स पर अफ़सोस है। बात बहुत आगे बढ़ गई थी और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
गौरतलब है कि मस्क ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि ट्रंप उनके सहयोग के बिना कभी चुनाव नहीं जीत पाते। यही नहीं, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पर कई गंभीर आरोप भी सोशल मीडिया के माध्यम से लगाए थे, जिससे अमेरिकी सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी।
ट्रंप की प्रतिक्रिया और चेतावनी
मस्क की आलोचनाओं के जवाब में ट्रंप ने तीखा रुख अपनाते हुए उन्हें सरकारी सहयोग और सब्सिडी को लेकर चेताया था। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा था, “मैंने एलन मस्क की कंपनियों को काफी समर्थन दिया है, लेकिन अब मैं उनसे बेहद निराश हूं। हमारे रिश्ते अच्छे थे, मगर अब नहीं कह सकता कि आगे भी रहेंगे।” इसके साथ ही ट्रंप ने इशारों-इशारों में यह भी जता दिया था कि भविष्य में मस्क की कंपनियों को मिलने वाले सरकारी अनुबंधों और लाभों पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
ट्रंप ने दिखाई सख्ती
इस राजनीतिक तनातनी के बीच, अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में अवैध प्रवासियों पर की गई कार्रवाई के विरोध में भड़के दंगों ने हालात और बिगाड़ दिए। राष्ट्रपति ट्रंप ने इन प्रदर्शनों को ‘नियंत्रण से बाहर’ बताते हुए सख्त कदम उठाए और 2,000 नेशनल गार्ड्स की तैनाती के आदेश दिए। उन्होंने राज्य सरकार से हालात पर माफी मांगने की बात भी दोहराई। Elon Musk