Elon Musk : एक समय एक-दूसरे के करीबी रहे डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क अब अमेरिकी राजनीति के नए टकराव के केंद्र में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और टेस्ला प्रमुख मस्क के रिश्तों में आई दरार अब खुलकर सामने आ गई है। जहां ट्रंप मस्क के बदले रुख से नाराज और हैरान हैं, वहीं मस्क ने सत्ता की मौजूदा धारा के खिलाफ अपनी अलग राह चुनने के संकेत दे दिए हैं। मस्क ने ‘द अमेरिका पार्टी’ नामक एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की बात कहकर अमेरिकी सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उनका दावा है कि यह पार्टी उस 80 प्रतिशत जनता की प्रतिनिधि बनेगी, जो पारंपरिक रिपब्लिकन और डेमोक्रेट खेमों से खुद को अलग मानती है।
मस्क ने ट्विटर पर कराई नई पार्टी बनाने की पोल
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक सर्वे करवाया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी जनता से पूछा कि क्या देश को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है। इस पोल में 56 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 80.4 फीसदी ने नई पार्टी बनाने की हिमायत की। इस नतीजे को साझा करते हुए मस्क ने लिखा कि अमेरिका को एक ऐसी पार्टी चाहिए जो लगभग 80 फीसदी लोगों की आवाज़ बने।
उन्होंने इस नई पार्टी का नाम ‘द अमेरिका पार्टी’ रखने का संकेत भी दिया है। बता दें कि मस्क ने ट्रंप प्रशासन के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को ‘घिनौना बिल’ करार देते हुए उसकी तीव्र आलोचना की थी। यह बिल सरकार के खर्चों का विस्तृत प्लान था, जिसमें 2.4 ट्रिलियन डॉलर के भारी घाटे का अंदेशा जताया गया था। इस विवाद के बाद 30 मई को मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
ट्रंप-मस्क के रिश्ते में आई खटास
2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था और उनके अभियान में 220 मिलियन डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद भी दी थी। लेकिन अब दोनों के बीच विवाद और दूरी इतनी बढ़ गई है कि ट्रंप ने अपने गुस्से और निराशा का इजहार किया है। ट्रंप ने कहा, “हमारे संबंध पहले बहुत अच्छे थे, लेकिन अब मैं मस्क की बातों से हैरान और निराश हूं। उसने मेरे लिए अच्छी बातें कही थीं, फिर भी मैं उससे बहुत नाराज हूं। मैंने उसकी काफी मदद की थी।
Elon Musk