Monday, 7 October 2024

Elon Musk का चौंकाने वाला फैसला, X पर पोर्न वीडियोज को दी मंजूरी

Elon Musk : एलन मस्क दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। एलन मस्क (Elon Musk) ने…

Elon Musk का चौंकाने वाला फैसला, X पर पोर्न वीडियोज को दी मंजूरी

Elon Musk : एलन मस्क दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से सत्ता संभाली है तब से वो कोई न कोई ऐसे फैसले लेते जा रहे हैं जिससे लोगों का चौंकना तो तय है। अपने फैसलों पर बरकरार रहने वाले Elon Musk ने एक बार फिर से एक नया फैसला लिया है, जिसे सुनने के बाद X (पहले ट्विटर) यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है। इतना ही नहीं एलन मस्क के नए फैसले ने लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर Elon Musk ने क्या सोचकर इतना बड़ा फैसला लिया है। चलिए जान लेते हैं कि क्या है Elon Musk का नया फैसला?

क्या है Elon Musk का बड़ा फैसला?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से X का कमान संभाला है तब से वो नए-नए फैसले लेते जा रहे हैं। हाल ही में एक्स के सीईओ एलन मस्क की तरफ से X में एक नया नियम (X New Rule) लागू कर दिया है। जिससे एक्स यूजर्स (X Users) अपना माथा पकड़कर बैठ गए हैं। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की नई पॉलिसी की मानें तो X Users को अपने प्लेटफॉर्म पर एडल्ट, न्यूड और सेक्सुअली विहेवियर वाले कंटेंट को पोस्ट करने की छूट दे दी गई है। हालांकि इस तरह के अश्लील पोस्ट करने की कुछ शर्तें भी जारी की गई है, जिसके मुताबिक एडल्ट कंटेंट पोस्ट करते वक्त उसे लेबलिंग (Labeling) करनी होगी। अगर बिना लेवल के एडल्ट कंटेंट को पोस्ट किया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि X पर एडल्ट कंटेंट की मंजूरी के बाद एक सवाल उठता है कि क्या भारत में एक्स को बैन किया जाएगा? चूंकि भारत में पॉर्न वेबसाइट्स बैन है। ऐसे में एडल्ट कंटेंट परोसने वाला एक्स कैसे काम कर सकता है?

X के नए नियम में क्या करना होगा?

रिपोर्ट के मुताबिक X Platform पर यूजर्स सहमति से एनएसएफडब्ल्यू (Not Safe For Work) कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं, जब तक कि इसे मुख्य तौर पर लेबल किया गया हो। प्लेटफॉर्म की तरफ से इस बात को साफ कर दिया गया है कि एआई जनरेटेड वीडियो और छवियों की भी लेबलिंग करनी होगी।

ऐसे करना होगा पोस्ट

X (पहले ट्विटर) की मानें तो नए नियम (New Rule) को लेकर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि, हम फ्री मुक्त अभिव्यक्ति की आजादी का बढ़ावा देते हैं। ऐसे में प्लेटफॉर्म एडल्ट कंटेंट की सीरीज को पोस्ट करने में विश्वास रखते हैं। हालांकि एक्स प्लेटफॉर्म कानून का सम्मान करती है। ऐसे में एक्स पर यूजर्स पोर्नोग्राफिक कंटेंट को फिल्टर और लेबल के साथ पोस्ट कर पाएंगे। Elon Musk

दुनिया के सबसे बड़े अमीर को लग रहा है बहुत बड़ा डर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1