NEOM: सऊदी अरब का 600 अरब डॉलर वाला मेगा विजन, जानिए क्या है प्लान?
रियाद का दावा है कि NEOM केवल एक फ्यूचर सिटी नहीं, बल्कि ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट अर्बन प्लानिंग और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल का ऐसा मॉडल है जो आने वाले वर्षों में शहरी जीवन की वैश्विक परिभाषा को नई भाषा दे सकता है।

Saudi Arabia NEOM Project : दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी डेवलपमेंट ब्लूप्रिंट्स में शुमार सऊदी अरब का NEOM प्रोजेक्ट एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा के केंद्र में आ गया है। करीब 599 अरब डॉलर की अनुमानित लागत वाला यह मेगा प्लान Vision 2030 के जरिए सऊदी अरब की “तेल-केंद्रित पहचान” को बदलकर उसे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन-ड्रिवन इकोनॉमी की दिशा में ले जाने की सबसे बड़ी कोशिश माना जा रहा है। रियाद का दावा है कि NEOM केवल एक फ्यूचर सिटी नहीं, बल्कि ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट अर्बन प्लानिंग और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल का ऐसा मॉडल है जो आने वाले वर्षों में शहरी जीवन की वैश्विक परिभाषा को नई भाषा दे सकता है।
क्या है NEOM Project?
NEOM दरअसल सऊदी अरब का फ्यूचर सिटी विजन है, जिसे देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में Red Sea और Gulf of Aqaba के तट पर विकसित किया जा रहा है। इसकी लोकेशन को रणनीतिक तौर पर इसलिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र एशिया–यूरोप–अफ्रीका के बीच बनते एक बड़े कनेक्टिंग कॉरिडोर की तरह देखा जाता है। जहां से ग्लोबल ट्रेड रूट्स और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी तक सीधी पहुंच बनती है। सऊदी अरब का दावा है कि NEOM को केवल एक नया शहर नहीं, बल्कि हाई-टेक और सस्टेनेबल अर्बन मॉडल के रूप में गढ़ा जाएगा, जहां मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लीन एनर्जी रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा होंगे।
THE LINE: शहर की परिभाषा बदलने का दावा
NEOM का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला और सबसे क्रांतिकारी कॉन्सेप्ट है THE LINE। इसे 170 किलोमीटर लंबे एक सीधे शहर के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जहां न तो पारंपरिक सड़कें होंगी और न ही निजी कारों पर निर्भरता। सऊदी अरब का दावा है कि यह शहर पूरी तरह AI-आधारित ट्रांसपोर्ट सिस्टम और रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा, जिससे प्रदूषण और ईंधन की खपत को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकेगा। सरकार के मुताबिक, THE LINE में रहने वाले लोगों को स्कूल, अस्पताल, ऑफिस और एंटरटेनमेंट जैसी जरूरी सुविधाएं कुछ ही मिनटों की दूरी पर मिलेंगी। सीधे शब्दों में कहें तो THE LINE के जरिए सऊदी अरब शहरी जीवन को तेज, स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनाने का एक बिल्कुल नया मॉडल दुनिया के सामने रख दिया है।
NEOM का मल्टी-हब मॉडल
NEOM को सऊदी अरब एक एकल शहर की तरह नहीं, बल्कि कई स्पेशलाइज्ड ज़ोन्स के नेटवर्क के रूप में तैयार कर रहा है जहां हर जोन अलग-अलग सेक्टर को गति देगा और पूरे प्रोजेक्ट की अर्थव्यवस्था को अलग इंजन मिलेगा। इस ब्लूप्रिंट में Oxagon को दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स हब के तौर पर पेश किया गया है, जहां हाई-एंड मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सप्लाई-चेन तक नई पीढ़ी का इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की तैयारी है। वहीं Trojena को पहाड़ों के बीच एक टूरिज़्म और एडवेंचर जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां विंटर गेम्स और स्नो-स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं आकर्षण का केंद्र होंगी। दूसरी तरफ Sindalah को एक लग्जरी आइलैंड डेस्टिनेशन के रूप में आकार दिया जा रहा है.जिसके जरिए सऊदी अरब ग्लोबल टूरिज्म मैप पर अपनी मौजूदगी और पकड़ को और मजबूत करना चाहता है।
NEOM से बनेंगे नए करियर पाथ
सऊदी अरब NEOM को अपने इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन का सबसे बड़ा गेम-चेंजर मानकर चल रहा है। रियाद का दावा है कि यह मेगा-प्रोजेक्ट सिर्फ नई इमारतें और स्मार्ट सिटी सिस्टम खड़ा नहीं करेगा, बल्कि रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा करेगा जहां लाखों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों की संभावना जताई जा रही है। सरकार के मुताबिक NEOM के जरिए विदेशी निवेश को आकर्षित करने, स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और टेक-सेक्टर में नई कंपनियों व टैलेंट को जोड़ने की रणनीति पर काम हो रहा है। Saudi Arabia NEOM Project
Saudi Arabia NEOM Project : दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी डेवलपमेंट ब्लूप्रिंट्स में शुमार सऊदी अरब का NEOM प्रोजेक्ट एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा के केंद्र में आ गया है। करीब 599 अरब डॉलर की अनुमानित लागत वाला यह मेगा प्लान Vision 2030 के जरिए सऊदी अरब की “तेल-केंद्रित पहचान” को बदलकर उसे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन-ड्रिवन इकोनॉमी की दिशा में ले जाने की सबसे बड़ी कोशिश माना जा रहा है। रियाद का दावा है कि NEOM केवल एक फ्यूचर सिटी नहीं, बल्कि ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट अर्बन प्लानिंग और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल का ऐसा मॉडल है जो आने वाले वर्षों में शहरी जीवन की वैश्विक परिभाषा को नई भाषा दे सकता है।
क्या है NEOM Project?
NEOM दरअसल सऊदी अरब का फ्यूचर सिटी विजन है, जिसे देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में Red Sea और Gulf of Aqaba के तट पर विकसित किया जा रहा है। इसकी लोकेशन को रणनीतिक तौर पर इसलिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र एशिया–यूरोप–अफ्रीका के बीच बनते एक बड़े कनेक्टिंग कॉरिडोर की तरह देखा जाता है। जहां से ग्लोबल ट्रेड रूट्स और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी तक सीधी पहुंच बनती है। सऊदी अरब का दावा है कि NEOM को केवल एक नया शहर नहीं, बल्कि हाई-टेक और सस्टेनेबल अर्बन मॉडल के रूप में गढ़ा जाएगा, जहां मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लीन एनर्जी रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा होंगे।
THE LINE: शहर की परिभाषा बदलने का दावा
NEOM का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला और सबसे क्रांतिकारी कॉन्सेप्ट है THE LINE। इसे 170 किलोमीटर लंबे एक सीधे शहर के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जहां न तो पारंपरिक सड़कें होंगी और न ही निजी कारों पर निर्भरता। सऊदी अरब का दावा है कि यह शहर पूरी तरह AI-आधारित ट्रांसपोर्ट सिस्टम और रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा, जिससे प्रदूषण और ईंधन की खपत को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकेगा। सरकार के मुताबिक, THE LINE में रहने वाले लोगों को स्कूल, अस्पताल, ऑफिस और एंटरटेनमेंट जैसी जरूरी सुविधाएं कुछ ही मिनटों की दूरी पर मिलेंगी। सीधे शब्दों में कहें तो THE LINE के जरिए सऊदी अरब शहरी जीवन को तेज, स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनाने का एक बिल्कुल नया मॉडल दुनिया के सामने रख दिया है।
NEOM का मल्टी-हब मॉडल
NEOM को सऊदी अरब एक एकल शहर की तरह नहीं, बल्कि कई स्पेशलाइज्ड ज़ोन्स के नेटवर्क के रूप में तैयार कर रहा है जहां हर जोन अलग-अलग सेक्टर को गति देगा और पूरे प्रोजेक्ट की अर्थव्यवस्था को अलग इंजन मिलेगा। इस ब्लूप्रिंट में Oxagon को दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स हब के तौर पर पेश किया गया है, जहां हाई-एंड मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सप्लाई-चेन तक नई पीढ़ी का इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की तैयारी है। वहीं Trojena को पहाड़ों के बीच एक टूरिज़्म और एडवेंचर जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां विंटर गेम्स और स्नो-स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं आकर्षण का केंद्र होंगी। दूसरी तरफ Sindalah को एक लग्जरी आइलैंड डेस्टिनेशन के रूप में आकार दिया जा रहा है.जिसके जरिए सऊदी अरब ग्लोबल टूरिज्म मैप पर अपनी मौजूदगी और पकड़ को और मजबूत करना चाहता है।
NEOM से बनेंगे नए करियर पाथ
सऊदी अरब NEOM को अपने इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन का सबसे बड़ा गेम-चेंजर मानकर चल रहा है। रियाद का दावा है कि यह मेगा-प्रोजेक्ट सिर्फ नई इमारतें और स्मार्ट सिटी सिस्टम खड़ा नहीं करेगा, बल्कि रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा करेगा जहां लाखों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों की संभावना जताई जा रही है। सरकार के मुताबिक NEOM के जरिए विदेशी निवेश को आकर्षित करने, स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और टेक-सेक्टर में नई कंपनियों व टैलेंट को जोड़ने की रणनीति पर काम हो रहा है। Saudi Arabia NEOM Project











