खाड़ी में बढ़ी निगरानी: सऊदी ने 24 हजार पाकिस्तानियों को वापस भेजा

FIA के आकलन के अनुसार, कुछ नेटवर्क धार्मिक यात्रा और पर्यटन के नाम पर वीज़ा लेकर सऊदी पहुंचते थे और फिर सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगने लगते थे। इस वजह से सऊदी प्रशासन ने कार्रवाई तेज की और ऐसे लोगों को डिपोर्ट किया गया।

सऊदी-यूएई में नियम कड़े पाकिस्तानी यात्रियों की जांच बढ़ी
सऊदी-यूएई में नियम कड़े: पाकिस्तानी यात्रियों की जांच बढ़ी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar19 Dec 2025 11:41 AM
bookmark

Saudi Arabia News : सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोपों को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24,000 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर भेज दिया है। पाकिस्तान में यह मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि सऊदी अधिकारियों ने इस प्रवृत्ति को देश की छवि और पवित्र स्थलों की गरिमा से जोड़ते हुए कड़ा संदेश दिया है। पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के प्रमुख रिफ्फत मुख्तार ने संसद की एक समिति के सामने बताया कि सऊदी अरब में ऐसे कई मामले सामने आए, जिनमें उमराह और टूरिस्ट वीज़ा का दुरुपयोग कर लोग मक्का-मदीना समेत धार्मिक स्थलों के आसपास भीख मांगते पाए गए। FIA के मुताबिक, इस साल अकेले भीख मांगने के आरोपों में 24 हजार से अधिक लोगों को वापस भेजा गया। FIA के आकलन के अनुसार, कुछ नेटवर्क धार्मिक यात्रा और पर्यटन के नाम पर वीज़ा लेकर सऊदी पहुंचते थे और फिर सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगने लगते थे। इस वजह से सऊदी प्रशासन ने कार्रवाई तेज की और ऐसे लोगों को डिपोर्ट किया गया।

खाड़ी देशों में बढ़ी निगरानी

विदेशों में संगठित भीख मांगने और कथित आपराधिक गतिविधियों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तानी नागरिकों की स्क्रीनिंग और निगरानी बढ़ा दी है। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, ऐसे मामलों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई ने भी कई श्रेणियों में वीज़ा शर्तें सख्त की हैं और दावा किया गया है कि कुछ लोग वहां पहुंचकर नियमों का उल्लंघन या आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए। FIA के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया कि 2025 में एजेंसी ने हवाई अड्डों पर 66,154 यात्रियों को उतारा/रोका ताकि कथित तौर पर भीख मांगने वाले गिरोहों और अवैध प्रवासन पर लगाम लगाई जा सके। FIA प्रमुख रिफ्फत मुख्तार के अनुसार, यह समस्या सिर्फ खाड़ी देशों तक सीमित नहीं है। अफ्रीका और यूरोप की यात्राओं से जुड़े मामलों के साथ-साथ कंबोडिया और थाईलैंड जैसे देशों में भी टूरिस्ट वीज़ा के दुरुपयोग से जुड़े केस सामने आए हैं।

अन्य देशों ने भी लौटाए लोग

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दुबई से करीब 6,000 और अजरबैजान से लगभग 2,500 पाकिस्तानी नागरिकों को भी इसी तरह के आरोपों के बीच वापस भेजा गया। बताया गया कि 2024 में सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान से औपचारिक तौर पर आग्रह किया था कि उमराह वीज़ा के दुरुपयोग को रोका जाए। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई थी कि यदि इस प्रवृत्ति पर रोक नहीं लगी, तो इसका असर पाकिस्तानी उमराह और हज यात्रियों की व्यवस्थाओं/प्रक्रियाओं पर भी पड़ सकता है। Saudi Arabia News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दुबई तथा अबू धाबी बने अमीरों की पहली पसंद, रहते हैं लाखों करोड़पति

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी दुनिया की सबसे अमीर शहरों की राजधानी ही नहीं हैं बल्कि यह 200 देशों के बाशिंदों के सांझी संस्कृतियों का संगम बन गया है।संस्कृतिक विभवता इन देशों से आए लोगों की वजह से ही है। ये शहर आधुनिकता और पारंपरिक अमीराती मेहमानवाजी का संगम और जिन्दगी की लय है

दुबई–अबू धाबी अमीरों की नई ग्लोबल राजधानी
दुबई–अबू धाबी: अमीरों की नई ग्लोबल राजधानी
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar18 Dec 2025 05:42 PM
bookmark

Dubai News : दुबई तथा अबू धाबी दुनिया के अमीरों की पहली पसंद बन चुके हैं। दुबई से हमारे संवाददाता राकेश सूद ने एक रिपोर्ट भेजी है। दुबई से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अबू धाबी में कम से कम 82 हजार करोड़पति रहते हैं। दुबई तथा अबू धाबी में दुनिया भर के करोड़पतियों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। दुबई से भेजी गई राकेश सूद की रिपोर्ट को हम ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं।

दुबई की बगल में स्थित अबू धाबी बना दुनिया का आकर्षण

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी दुनिया की सबसे अमीर शहरों की राजधानी ही नहीं हैं बल्कि यह 200 देशों के बाशिंदों के सांझी संस्कृतियों का संगम बन गया है।संस्कृतिक विभवता इन देशों से आए लोगों की वजह से ही है। ये शहर आधुनिकता और पारंपरिक अमीराती मेहमानवाजी का संगम और जिन्दगी की लय है। आलम ये है कि हर दूसरे जेट विमान से एक करोड़पति उत्तर कर भव्य महानगर अपना नया आशियाना बना रहा है। Henley &Pasteners की हाल ही मे जारी दुनियां के सबसे अमीर देशों की रिपोर्ट- 2025 के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात पिछले दशक में यहां आए करोड़पति लोगों की संख्या में 102 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।  यहां पर लगभग 81,200 करोड़ पति रहते हैं। जिसमें 239   50 करोड़ पति जिनके पास 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है और 20 अरब पति है।  जो 100करोड़ डॉलर की संपति के मालिक है।आलम ये है कि अमीरात $ 2.3 ट्रिलियन Sovereign Wealth assets मैनेज करने वाला दुनिया सबसे धनी शहर बन गया है। वेल्थ मैनेजमेंट का काम अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथोरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) और मुबादला (Mubadala) नामक संस्थान करते है।ये संस्थान सरकार की ओर से लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स में निवेश करते है।

दुबई तथा अबू धाबी के विकास का पूरा श्रेय फाउडिंग फादर को

इस सबका श्रेय जाता है संयुक्त अरब अमीरात के फाउंडिंग फादर शेख ज़ायद बिन सुल्तान अल नहयान और उनके विजन को। अमल में लाने वाली टैक्स फ्रेंडली, सख़्त कानून व्यवस्था और धर्म निरपेक्ष नीतियों शानदार जीवन शैली को जिनकी वजह से ये दुनिया भर के अरबपतियों को आकर्षित कर रहा है। यहां भव्य मस्जिदें भी है तो हिन्दू मंदिर भी है जिसके लिए सरकार ने निशुल्क ज़मीन दी है। लुर्ब आबूधाबी जैस विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय और अब्राहमिक फैमिली हाउस भी। जो वासुदेव कुटुंबकम् की एक झलक है। वैश्विक संस्कृति और कला का संगम भोजन, भाषा, कला और साहित्य में भी दिखाई देते है। शहर की वास्तुकला जैसे गगनचुंबी इमारतें और पारंपरिक पवन टावर्स से प्रेरित स्ट्रक्चर्स विरासत और आधुनिकता के मिश्रण को दर्शाता है Dubai News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

रियाद में बड़ा करार: भारत–सऊदी के बीच वीजा छूट समझौते पर लगी मुहर

भारतीय दूतावास ने एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि यह पहल भारत–सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद के तहत द्विपक्षीय आवाजाही को आसान बनाएगी और आधिकारिक स्तर पर सहयोग को और गति देगी।

रियाद में हुए समझौते से द्विपक्षीय संबंधों को मिला नया रणनीतिक विस्तार
रियाद में हुए समझौते से द्विपक्षीय संबंधों को मिला नया रणनीतिक विस्तार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Dec 2025 10:17 AM
bookmark

India-Saudi Ties : भारत और सऊदी अरब के रिश्तों में एक और अहम पड़ाव जुड़ गया है। दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए द्विपक्षीय वीज़ा छूट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता खासतौर पर राजनयिक, विशेष (स्पेशल) और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए लागू होगा, जिससे आधिकारिक यात्राएं अधिक सहज और तेज़ हो सकेंगी।

रियाद में हुआ समझौता

रियाद में भारत के राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री अब्दुलमजीद बिन राशिद अलस्मारी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारतीय दूतावास ने एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि यह पहल भारत–सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद के तहत द्विपक्षीय आवाजाही को आसान बनाएगी और आधिकारिक स्तर पर सहयोग को और गति देगी।

संसदीय कूटनीति को भी मिलेगा नया मंच

इससे पहले 5 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संकेत दिया था कि भारतीय संसद जल्द ही भारत–सऊदी अरब संसदीय मैत्री समूह का गठन करेगी। यह बात उन्होंने सऊदी अरब की शूरा परिषद से आई सऊदी-भारत संसदीय मैत्री समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल अब्दुल रहमान बिन सनहत अल-हरबी के नेतृत्व वाले उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही थी। प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष से भेंट की थी।

संसदीय संवाद देशों के बीच मजबूत पुल

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए ओम बिरला ने कहा था कि संसदीय कूटनीति देशों के बीच एक प्रभावी सेतु की भूमिका निभाती है। इससे आपसी समझ गहरी होती है, बेहतरीन प्रथाओं का आदान-प्रदान होता है और संस्थागत सहयोग मजबूत होता है। उन्होंने दोनों देशों की संसदीय समितियों के बीच नियमित संवाद को समय की जरूरत बताया।

भारत–सऊदी सहयोग को मिला रणनीतिक विस्तार

लोकसभा अध्यक्ष ने भारत और सऊदी अरब के सदियों पुराने धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा था कि बीते एक दशक में लगातार उच्चस्तरीय संपर्कों ने रक्षा, ऊर्जा, क्षमता निर्माण और उभरते रणनीतिक क्षेत्रों में साझेदारी को नई दिशा दी है। साथ ही उन्होंने सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय समुदाय के प्रति सहयोग और समर्थन के लिए सऊदी नेतृत्व की सराहना भी की। बिरला के मुताबिक, सऊदी अरब में मौजूद भारतीय प्रवासी समुदाय ने अपनी मेहनत, अनुशासन और स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान के दम पर वैश्विक स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। India-Saudi Ties

संबंधित खबरें