Sunday, 22 June 2025

विदेशी छात्रों के लिए अमेरिका के दरवाजे हुए बंद! वीजा पर चलेगी ट्रंप की कैंची

International News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी सख्त प्रवासी नीति का संकेत देते हुए विदेशी छात्रों…

विदेशी छात्रों के लिए अमेरिका के दरवाजे हुए बंद! वीजा पर चलेगी ट्रंप की कैंची

International News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी सख्त प्रवासी नीति का संकेत देते हुए विदेशी छात्रों और पर्यटकों को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। व्हाइट हाउस (The White House) ने बुधवार को पुष्टि की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में विदेशी छात्रों को वीजा देने पर रोक लगाने वाले घोषणापत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा यह निर्णय ऐसे वक्त में लिया गया है जब हार्वर्ड विश्वविद्यालय और अमेरिकी प्रशासन (US Administration) के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है।

हार्वर्ड जाने वाले विदेशी छात्रों के वीजा पर सख्ती

रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले महीने अमेरिकी विदेश विभाग ने दुनिया भर में अपने सभी वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया था कि वे हार्वर्ड विश्वविद्यालय की यात्रा की योजना बनाने वाले वीजा आवेदकों की विशेष और गहन जांच करें। अब ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद इस दिशा में औपचारिक कार्रवाई शुरू हो गई है।

पर्यटक वीजा के लिए 1000 डॉलर की प्रीमियम सेवा योजना

इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन एक और योजना पर काम कर रहा है, जिसमें पर्यटक और अन्य गैर-आव्रजन वीजा आवेदकों के लिए 1,000 डॉलर का त्वरित साक्षात्कार शुल्क प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में इन आवेदकों को वीजा प्रक्रिया के लिए 185 डॉलर का शुल्क देना पड़ता है लेकिन नई योजना में यह शुल्क प्रीमियम सेवा के रूप में पेश किया जाएगा, जिससे आवेदकों को वीजा इंटरव्यू की लाइन में प्राथमिकता मिलेगी। हालांकि इस प्रस्ताव पर अमेरिका के विदेश विभाग और व्हाइट हाउस बजट कार्यालय के बीच मतभेद भी सामने आए हैं। कानूनी सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि यह योजना अदालतों में चुनौती दी जा सकती है या बजट कार्यालय द्वारा अस्वीकार की जा सकती है।

‘गोल्ड कार्ड’ के जरिए नागरिकता की पेशकश

इसके अलावा एक और विवादित प्रस्ताव पर भी चर्चा चल रही है जिसमें विदेशी निवेशकों को 50 लाख डॉलर के निवेश के बदले अमेरिकी नागरिकता देने की योजना “गोल्ड कार्ड” के तहत लाई जा सकती है। यह योजना दिसंबर से पायलट आधार पर शुरू होने की संभावना है। International News

Trump : ट्रंप के परमाणु ठिकानों को उड़ाने की बात पर ईरान ने खींची लकीर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post