Pakistan : भारत की ओर से चिनाब नदी के जल प्रवाह में की गई कटौती ने पाकिस्तान के भीतर सिंचाई संकट को जन्म दे दिया है। पाकिस्तान सरकार और किसान समुदाय, दोनों ही इस अप्रत्याशित जल संकट से स्तब्ध हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मंच से भारत की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है, जबकि जमीनी हालात बता रहे हैं कि पंजाब और सिंध के खेत प्यासे हो चुके हैं।
पहलगाम हमले के बाद बदली भारत की नीति
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी जलनीति में सख्ती बरतते हुए 23 अप्रैल को स्पष्ट कर दिया था—”अब न खून और न ही पानी एक साथ बहेगा”। इसके साथ ही सिंधु जल संधि की क्रियान्वयन प्रक्रिया को भारत ने ठंडे बस्ते में डालने का फैसला लिया। इसका सीधा असर पाकिस्तान की कृषि व्यवस्था पर पड़ना तय था, जो अब दिखाई देने लगा है।
चिनाब के घटते जल प्रवाह से बिगड़े हालात
पाकिस्तान की जल एवं विद्युत विकास प्राधिकरण (WAPDA) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चिनाब नदी के माराला हेडवर्क्स पर 29 मई को जहां जल प्रवाह 98,200 क्यूसेक था, वहीं 1 जून तक यह घटकर मात्र 7,200 क्यूसेक रह गया। इस तीव्र गिरावट ने पंजाब प्रांत की हजारों एकड़ भूमि को सिंचाई से वंचित कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर शहबाज की अपील
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित ग्लेशियर संरक्षण सम्मेलन के दौरान भारत की जल नीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि भारत की यह कार्रवाई सिंधु जल संधि की भावना के खिलाफ है और इससे पाकिस्तान में खाद्य संकट गहराने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
IRSA ने जताई गहरी चिंता
इंडस रिवर सिस्टम अथॉरिटी (IRSA) ने चिनाब में जल प्रवाह की अनियमितता को लेकर चिंता जताई है। संस्था के प्रवक्ता खालिद इदरीस राणा ने चेताया कि जल आपूर्ति की इस कमी का प्रतिकूल प्रभाव विशेषकर खरीफ की फसलों पर पड़ेगा, जिनमें चावल प्रमुख है। साथ ही मंगला बांध के जलस्तर में गिरावट से बिजली उत्पादन पर भी संकट मंडरा सकता है। Pakistan
आईपीएल से बाहर हुई मुंबई, भावुक हुए हार्दिक, साथी खिलाड़ियों ने संभाला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।