Tuesday, 25 March 2025

दुनिया की सबसे शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसी की कमान भारतवंशी के हाथों में

FBI : FBI यानि फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन का नाम आपने जरूर सुना होगा। FBI अमेरिका की सुरक्षा तथा जांच…

दुनिया की सबसे शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसी की कमान भारतवंशी के हाथों में

FBI : FBI यानि फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन का नाम आपने जरूर सुना होगा। FBI अमेरिका की सुरक्षा तथा जांच एजेंसी है। FBI को दुनिया की सबसे शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसी माना जाता है। अमेरिका की पूरी आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी FBI के पास रहती है। समय-समय पर FBI अनेक विवादों में भी घिरी रहती है। अमेकिा की FBI का नाम एक बार फिर से चर्चा में है। अमेरिका की सरकार ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसी FBI का प्रमुख भारतीय मूल के व्यक्ति यानि कि भारतवंशी को बनाया है।

भारतवंशी की तैनाती पर खुश हैं भारतीय

अमेरिका में FBI का मुखिया भारतवंशी को बनाया गया है। इस समाचार से भारत के प्रत्येक नागरिक को प्रसन्नता हुई है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय भी अमेरिका सरकार के इस फैसले से खुश हैं। भारतीयों का कहना है कि FBI एजेंसी प्रसिद्ध सुरक्षा एजेंसी की कमान भारतवंशी के हाथ में आने से उन्हें अपार खुशी मिली है। उनका कहना है कि एक भारतवंशी ही FBI जैसी महत्वपूर्ण एजेंसी का सफल संचालन कर सकता है। FBI का मुखिया बनते ही काश पटेल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने तेजी के साथ अपना काम शुरू कर दिया है।

काश पटेल बने FBI के नए डायरेक्टर, सीनेट ने 51-49 मतों से दी मंजूरी

दुनिया की सबसे शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसी FBI में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने FBI के नए डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। सीनेट ने गुरुवार, 20 फरवरी को उनकी नियुक्ति को 51-49 के मार्जिन से मंजूरी दी। इस अहम भूमिका के लिए चुने जाने के बाद काश पटेल ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया और कहा कि उनका लक्ष्य FBI में जनता का विश्वास फिर से स्थापित करना है। काश पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं FBI के 9वें डायरेक्टर के रूप में चयनित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉडी का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर अटूट विश्वास और समर्थन दिया।” उन्होंने आगे कहा कि FBI को एक पारदर्शी और जवाबदेह एजेंसी बनाना उनका प्राथमिक उद्देश्य होगा।

उन्हें FBI का नेतृत्व सौंपे जाने के बाद काश पटेल ने अपनी चेतावनी में कहा, “जो लोग अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना चाहेंगे, उन्हें हम नहीं छोड़ेंगे। हम उनका पीछा करेंगे, चाहे वे जहां भी हों।” काश पटेल की नियुक्ति पर कई रिपब्लिकन सीनेटर्स ने भी विरोध जताया। डेमोक्रेट्स का कहना था कि काश पटेल की नियुक्ति से FBI के राजनीतिकरण का खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि वह राष्ट्रपति ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के मजबूत समर्थक माने जाते हैं।

काश पटेल का करियर और व्यक्तिगत जीवन

काश पटेल का जन्म 25 फरवरी, 1980 को गार्डन सिटी, न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय गुजराती प्रवासी हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड से इतिहास और अपराध न्याय में डिग्री हासिल की और फिर पेेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से कानूनी डिग्री प्राप्त की। 2006 में मियामी-डेड काउंटी, फ्लोरिडा में पब्लिक डिफेंडर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद, काश पटेल ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में ट्रायल अटॉर्नी और हाउस इंटेलिजेंस कमिटी में सीनियर काउंसल के रूप में भी काम किया।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत के इस ऐतिहासिक कदम का समर्थन किया था, जिससे विदेशी मीडिया में भी हलचल मची थी। काश पटेल की FBI के डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति अमेरिकी कानून प्रवर्तन में एक नया अध्याय शुरू कर सकती है, जिसमें उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रतिबद्धता का मूल्यांकन समय के साथ किया जाएगा।

विवादों में रहे काश पटेल को FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया गया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post