दुनिया का एक ऐसा गुलाब जिसकी कीमत हीरों से भी ज्यादा, केवल रईसों को होता है नसीब

इस गुलाब को खरीदने से पहले रईसों के भी छूट पड़ते हैं पसीने
दरअसल हम बात कर रहे हैं जूलिएट रोज़ (Juliet Rose) की। जूलियट रोज को दुनिया का सबसे कीमती गुलाब का खिताब मिला हुआ है। अगर बात करें दुनिया के सबसे मंहगे गुलाब यानि जूलिएट की तो ये बेहद रेयर होता है क्योंकि बाकी गुलाबों की मुकाबले इसे उगाना काफी मुश्किल होता है। इस गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने जूलिएट रोज़ को कई गुलाबों से मिलाकर बनाया था। पोलन नेशन कि रिपोर्ट के मुताबिक, apricot-hued hybrid नामक रेयर प्रजाति के बनाने में 15 साल का समय लग गया था, और 2006 में उन्होनें इसको 10 मिलियन पाउंड यानि 90 करोड़ में बेचा था।Juliet Rose की महक होती है सबसे अलग
आज के समय में दुनिया का सबसे मंहगा गुलाब Juliet की कींमत जानकर आपके भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाएंगे। मौजूदा समय में इसकी कीमत 15.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो भारतीय करेंसी में 1,38,33,68,063 रुपए है। इस गुलाब की महक भी अन्य फूलों से थोड़ी अलग होती है। ऐसा कहा जाता है कि Juliet की महक हल्की चाय जैसी होती है। Juliet Rose की सबसे खास बात ये है कि यह तीन साल तक मुरझाता नही है।एक और चीनी AI टूल ने दुनिया को चौकाया, मिट जाएगा इंसानों का असली वजूद
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
इस गुलाब को खरीदने से पहले रईसों के भी छूट पड़ते हैं पसीने
दरअसल हम बात कर रहे हैं जूलिएट रोज़ (Juliet Rose) की। जूलियट रोज को दुनिया का सबसे कीमती गुलाब का खिताब मिला हुआ है। अगर बात करें दुनिया के सबसे मंहगे गुलाब यानि जूलिएट की तो ये बेहद रेयर होता है क्योंकि बाकी गुलाबों की मुकाबले इसे उगाना काफी मुश्किल होता है। इस गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने जूलिएट रोज़ को कई गुलाबों से मिलाकर बनाया था। पोलन नेशन कि रिपोर्ट के मुताबिक, apricot-hued hybrid नामक रेयर प्रजाति के बनाने में 15 साल का समय लग गया था, और 2006 में उन्होनें इसको 10 मिलियन पाउंड यानि 90 करोड़ में बेचा था।Juliet Rose की महक होती है सबसे अलग
आज के समय में दुनिया का सबसे मंहगा गुलाब Juliet की कींमत जानकर आपके भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाएंगे। मौजूदा समय में इसकी कीमत 15.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो भारतीय करेंसी में 1,38,33,68,063 रुपए है। इस गुलाब की महक भी अन्य फूलों से थोड़ी अलग होती है। ऐसा कहा जाता है कि Juliet की महक हल्की चाय जैसी होती है। Juliet Rose की सबसे खास बात ये है कि यह तीन साल तक मुरझाता नही है।एक और चीनी AI टूल ने दुनिया को चौकाया, मिट जाएगा इंसानों का असली वजूद
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







