दुनिया का एक ऐसा गुलाब जिसकी कीमत हीरों से भी ज्यादा, केवल रईसों को होता है नसीब

Most Expensive Rose in the World
Most Expensive Rose in the World
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 FEB 2025 04:32 PM
bookmark
Most Expensive Rose in the World : फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है जिसका इंतजार हर कपल्स को रहता है। ऐसे में आज (07 फरवरी) से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो गई है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों पर कपल्स (Couples) की भीड़ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा कई कपल्स वैलेंटाइन वीक पर घूमने भी निकल पड़ते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज़ डे (Rose Day) से होती है। रोज़ डे पर प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर को अलग-अलग रंग के गुलाब देकर उन्हें Rose Day की बधाई देते हैं। रोज़ डे के मौके पर गुलाबों की कीमत दो गुना ज्यादा हो जाती है। रोजाना 20-30 रुपए में मिलने वाला गुलाब Rose Day के मौके पर 100-200 रुपए में मिलता है, लेकिन जब मामला दिल का हो तो भला जेब की फिक्र कौन करे? लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक गुलाब की कीमती इतनी ज्यादा है कि आप उससे एक अच्छा खासा बंगला खरीद सकते हैं। इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है लेकिन ये बात शत प्रतिशत ठीक है।

इस गुलाब को खरीदने से पहले रईसों के भी छूट पड़ते हैं पसीने

दरअसल हम बात कर रहे हैं जूलिएट रोज़ (Juliet Rose) की। जूलियट रोज को दुनिया का सबसे कीमती गुलाब का खिताब मिला हुआ है। अगर बात करें दुनिया के सबसे मंहगे गुलाब यानि जूलिएट की तो ये बेहद रेयर होता है क्योंकि बाकी गुलाबों की मुकाबले इसे उगाना काफी मुश्किल होता है। इस गुलाब की ब्रीडिंग करने वाले मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने जूलिएट रोज़ को कई गुलाबों से मिलाकर बनाया था। पोलन नेशन कि रिपोर्ट के मुताबिक, apricot-hued hybrid नामक रेयर प्रजाति के बनाने में 15 साल का समय लग गया था, और 2006 में उन्होनें इसको 10 मिलियन पाउंड यानि 90 करोड़ में बेचा था।

Juliet Rose की महक होती है सबसे अलग

आज के समय में दुनिया का सबसे मंहगा गुलाब Juliet की कींमत जानकर आपके भी पैरों तले ज़मीन खिसक जाएंगे। मौजूदा समय में इसकी कीमत 15.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो भारतीय करेंसी में 1,38,33,68,063 रुपए है। इस गुलाब की महक भी अन्य फूलों से थोड़ी अलग होती है। ऐसा कहा जाता है कि Juliet की महक हल्की चाय जैसी होती है। Juliet Rose की सबसे खास बात ये है कि यह तीन साल तक मुरझाता नही है।

एक और चीनी AI टूल ने दुनिया को चौकाया, मिट जाएगा इंसानों का असली वजूद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

एक और चीनी AI टूल ने दुनिया को चौकाया, मिट जाएगा इंसानों का असली वजूद

OmniHuman AI
OmniHuman AI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 FEB 2025 04:54 PM
bookmark
OmniHuman AI : पूरी दुनिया में आज सोशल मीडिया पर Deepfake वीडियोज की भरमार है। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जो इससे प्रभावित न हो। ठीक इसी बीच चाइनीज कंपनी Bytedance ने Omnihuman AI मॉडल का ऐलान किया है, जो केवल एक तस्वीर से पूरी तरह आपके जैसी वास्तविक वीडियो बना सकता है। इस तकनीक से अब एक सामान्य फोटो को आसानी से डीपफेक (Deepfake) वीडियो में तब्दील किया जा सकता है, जिससे किसी भी व्यक्ति का चेहरा और हाव भाव पूरी तरह से असली वीडियो जैसा नजर आता है।

मानव चेहरों को बारीकी से करता है ट्रैक

आज के दौर में जहां एक Deepfake वीडियो बनाने के लिए काफी डाटा की आवश्यकता होती है। अलग-अलग सैम्पल की जरूरत पड़ती है, लेकिन अब इस नए AI टूल की मदद से यह काम भी आसान हो गया है। Bytdance के नए मॉडल की बात की जाएं तो यह मानव चेहरों को बारीकी से ट्रैक करता है, जिसके कारण वीडियो एकदम हू-बू-हू  देखने में आपके जैसी लगती है। इसमें हैंड जेस्चर से लेकर बॉडी मूवमेंट यहां तक आवाज असली लगती है।

Bytdance पर उठाए जा रहे कई सवाल

यह तकनीक हालांकि कई संभावनाओं को जन्म देती है, वहीं इस पर सवाल भी उठाए जा रहे है। खासकर सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से। ऐसे में Bytdance को सुनिश्चित करना होगा कि इसका उपयोग को सही दिशा में इस्तेमाल किया जा सके।

मुंह के बल गिरी चाइनीज AI चैटबॉट DeepSeek, कई बड़े देशों ने किया बैन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मुंह के बल गिरी चाइनीज AI चैटबॉट DeepSeek, कई बड़े देशों ने किया बैन

DeepSeek AI
DeepSeek AI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 FEB 2025 00:19 PM
bookmark
DeepSeek AI : हाल ही में चीन ने एक नया AI चैटबॉट DeepSeek लॉन्च किया। DeepSeek ने दस्तक देते ही पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी लेकिन दुनियाभर में हलचल मचाने वाली AI चैटबॉट DeepSeek के लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही कई बड़े देशों ने DeepSeek पर बैन लगानी शुरू कर दी है। DeepSeek पर अब तक भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया समेत कई देश बैन लगा चुके हैं।

सुर्खियों में है चाइनीज AI चैटबॉट DeepSeek

चाइनीज AI चैटबॉट DeepSeek जब से लॉन्च हुई है तब से काफी सुर्खियों बटोर रही है, लेकिन अब चाइनीज AI चैटबॉट DeepSeek का बुरा वक्त शुरू हो गया है। कई देशों ने DeepSeek पर बैन लगाना शुरू कर दिया है। जिनमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे बड़े देश भी शामिल हैं। DeepSeek पर बैन लगाने वाले देशों का ऐसा कहना है कि, सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए ये कदम उठाया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि अब तक किन-किन देशों ने DeepSeek पर बैन लगा दिया है।

DeepSeek पर क्यों लगाए जा रहे हैं बैन?

जानकारी के मुताबिक, DeepSeek को लेकर ऐसा संदेह है कि यह यूजर्स का संवेदनशील डेटा स्टोर कर रहा है। इससे किसी भी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के साइबर सुरक्षा दूत एंड्रयू चार्लटन ने डीपसीक पर बैन लगाते हुए कहा कि, सरकारी सिस्टम को इन ऐप्स के लिए एक्सपोज नहीं करना चाहते। ऐसे में इन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। वहीं, भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकारी कार्यालयों में सभी AI टूल्स जैसे ChatGPT और DeepSeek के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।

इन देशों ने DeepSeek को किया बैन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों को ऑफिशियल आईडी और डिवाइस से DeepSeek और अन्य AI टूल्स का यूज न करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय का कहना है कि, इन टूल्स से संवेदनशील सरकारी डेटा लीक हो सकता है, जो काफी खतरनाक है। ऑस्ट्रेलिया ने भी सरकारी डिवाइस पर DeepSeek AI को इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं। अमेरिकी नौसेना ने भी ऑफिशियल और पर्सनल रूप से DeepSeek के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि, अमेरिका ही ऐसा पहला देश था जिसने सबसे पहले इस AI ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।

दक्षिण कोरिया समेत इन देशों ने भी किया बैन

इसके अलावा दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इंटरनेट से जुड़े सैन्य कंप्यूटरों पर DeepSeek को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं। DeepSeek पर बैन लगाने वाले देशों में ताइवान भी शामिल है। वहीं इटली ने भी DeepSeek पर बैन लगाने का फैसला लिया है। इटली के डेटा सिक्योरिटी अथॉरिटी का कहना है कि यह AI मॉडल से देश के लाखों यूजर्स का डेटा कॉम्प्रोमाइज हो सकता है।

भारत सरकार की बड़ी चेतावनी: AI Apps का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।