Sunday, 26 January 2025

USA News : अपने ही देश की एक खोज के जाल में फंस गया है अमेरिका, बोटॉक्स का काला कारोबार

USA News : अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित है। अमेरिका में अनेक खोज हुई हैं।…

USA News : अपने ही देश की एक खोज के जाल में फंस गया है अमेरिका, बोटॉक्स का काला कारोबार

USA News : अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित है। अमेरिका में अनेक खोज हुई हैं। इन्हीं तमाम खोज में से अमेरिका की एक खोज है बोटॉक्स। बोटॉक्स जहर से बनने वाली एक दवाई है। अमेरिका में खोजी गई बोटॉक्स अब अमेरिका के लिए मकडजाल बन गया है। इन दिनों बोटॉक्स का नकली कारोबार अमेरिका में खूब फल फूल रहा है।

बूढ़ों को जवान बना देता है बोटॉक्स

अमेरिका में बोटॉक्स के नकली कारोबार से पहले यह जान लेते हैं कि यह बोटॉक्स काम क्या करता है? दरअसल वर्ष-1970 में अमेरिका के एक नेत्र रोग विशेषज्ञ ( Eye Specialist) डा. एलन स्कॉट ने सबसे पहले बोटॉक्स का इस्तेमाल आंखों के ईलाज के लिए किया था। फिर अमेरिका को पता चला कि बोटॉक्स के प्रयोग से शरीर पर पडऩे वाली झुर्रियां समाप्त हो जाती हैं। धीरे-धीरे अमेरिका समेत दुनिया भर में बोटॉक्स का प्रचलन शुरू हो गया। बोटॉक्स का प्रयोग इंजैक्शन के रूप में हमेशा जवान बने रहने के लिए किया जाता है।

USA News

हमेशा जवान दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है लेकिन ढलती उम्र त्वचा में कई तरह के बदलाव लेकर आता है जैसे झुर्रियों का पड़ना फाइन लाइंस आना और ना जाने कई समस्याएं होने लगती है। बाहरी तौर पर इसकी कितनी भी केयर कर लो लेकिन अंदरूनी तौर पर त्वचा बूढ़ी होने लगती है, बोटॉक्स (Botox) एक इंजेक्टेबल्स कॉस्मेटिक है, जो मसल्स को रिलैक्स करता है। यह बोटूलिनम टॉक्सिन टाइप ए है जिसमें विशेष रूप से ओनाबोटूलिनमो टॉक्सिन ए का उपयोग किया जाता है। इसका इस्तेमाल चेहरे की झुर्रियों को कम करता है। बोटॉक्स (Botox) चिकित्सा इनवेसिव है। इंजेक्शन का इस्तेमाल आंखों के आसपास झुर्रियों और चेहरों पर फाइन लाइंस के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार माना जाता है। इसका उपयोग आंखों के बीच माथे पर भी किया जा सकता है। सिंपल भाषा में कहें तो बोटोक्स चिकित्सा (Botox Treatment) का इस्तेमाल शरीर में झुर्रियों वाले स्थान पर किया जाता है, जिससे त्वचा पर पड़ी झुर्रियां ठीक हो जाती है, त्वचा सिकुड़ी सी नहीं लगती है और आप जवान नजर आते हैं।

बोटॉक्स असल में एक प्रोटीन डिरेक्टिव होता है, जो स्क्रीन के अंदर जाकर मसल्स को रिलेक्स करता है। यह एजिंग इफैक्ट्स को धीरे-धीरे करके पूरी तरह से गायब कर देता है। अगर आप होठों को शेप देना चाहते हैं या फिर होठों को हाईलाइट करना चाहते हैं तो भी बोटोक्स का सहारा लिया जाता है। आंखों को ब्रॉड और ब्राइटर दिखाना चाहती हैं तो आप बोटोक्स ट्रीटमेंट का सहारा ले सकती हैं।

USA News

अमेरिका फंस गया बोटॉक्स के जाल में

हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में बहुत तेजी के साथ नकली बोटॉक्स का चलन बढ़ रहा है। युवा दिखने की चाहत में अमेरिका में नकली बोटॉक्स इंजेक्शन का काला धंधा परवान पर है। स्थिति ऐसी है कि संघीय एजेंसियां (एफडीए) इंजेक्शन में इस्तेमाल के लिए नकली या अस्वीकृत बोटॉक्स खरीदने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा केंद्रों को दो हजार से अधिक चेतावनियां दे चुकीं हैं, पर कमाई की ऐसी लूट मची है कि वे जान से खेलने से हिचक नहीं रहे। ऐसे चिकित्सकों व चिकित्सा केंद्रों को 2012 से ही चेतावनी जारी की जा रही है, पर कोई असर नहीं हो रहा। यहां हालात इतने खराब है कि प्रमाणित डॉक्टर भी नकली बोटॉक्स का इंजेक्शन लगाते पाए गए हैं। एफडीआई और राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने नकली या गलत तरीके से लगाई गई बोटॉक्स से 11 राज्यों में 22 बीमार लोगों की पहचान की है। जांच के दौरान एफडीए को इंटरनेट पर खोजने पर कई वेबसाइटें ऐसी मिलीं, जो ऐसे उत्पाद बेच रही थीं, जो उसके नकली बोटॉक्स के विवरण से मेल खाते थे और जांच की जा रही बीमारियों से जुड़े थे। न्यूयॉर्क शहर में गैर-चिकित्सा प्रदाताओं से इंजेक्शन लेने के बाद तीन लोग बीमार हो गए थे। स्थिति ऐसी हो गई कि वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ब्यूटीशियन या एस्थेटीशियन से बोटॉक्स लेने को लेकर चेतावनी तक देनी पड़ी। इस प्रकार अमेरिका अपने ही देश की एक खोज के मकडज़ाल में फंस गया है।

USA News

फिलिस्तीन के मुद्दे पर अमेरिका में बढ़ा विरोध, नेशनल गार्ड तैनात कर सकती है सरकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post