Elon Musk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक उद्यमी एलन मस्क के बीच विवाद चरम सीमा पर पहुंच चुका है। इस विवाद के चलते रिपब्लिकन पार्टी चिंतित है और दोनों पक्षों से तनाव कम करने की अपील कर रही है ताकि पार्टी की एकजुटता बनी रहे। राजनीतिक गलियारे में यह टकराव पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, इसलिए रिपब्लिकन नेताओं ने सुलह की पहल तेज कर दी है। वाशिंगटन के रिपब्लिकन सांसद डैन न्यूहाउस ने उम्मीद जताई है कि यह मतभेद जल्द ही समाप्त हो जाएंगे और पार्टी का फोकस काम पर बना रहेगा।
साथ आएं तो अमेरिका को होगा फायदा – रिपब्लिकन नेता
टेक्सास से रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज़ ने दोनों शख्सियतों को सुलह का संदेश देते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि ट्रंप और मस्क फिर से एक मंच पर आएंगे, क्योंकि जब ये दोनों मिलकर काम करते हैं, तो अमेरिका को व्यापक लाभ होता है।” वॉशिंगटन राज्य के प्रतिनिधि डैन न्यूहाउस ने भी चिंता जताते हुए कहा कि यह विवाद पार्टी के बुनियादी कामकाज को प्रभावित न करे।
शुक्रवार तक एलन मस्क ने विवाद को हवा देने से परहेज़ किया और सोशल मीडिया पर अपनी कंपनियों से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहे। इसके उलट, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप न्यू जर्सी स्थित बेडमिनस्टर गोल्फ क्लब रवाना हुए, लेकिन पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए। इस दौरान मीडिया ने उनसे मस्क से रिश्तों पर प्रतिक्रिया चाही, मगर ट्रंप ने संवाद से साफ इनकार कर दिया। यूटा से सीनेटर माइक ली ने सोशल मीडिया पर ट्रंप और मस्क की एक पुरानी तस्वीर साझा कर भावुक अपील की—“मुझे ये दोनों वाकई पसंद हैं। क्या कोई नहीं चाहता कि ये फिर साथ आएं?” उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि अगर वे इस विचार से सहमत हों कि ट्रंप और मस्क की साझेदारी दुनिया के लिए लाभकारी है, तो इस पोस्ट को साझा करें।
भीतर ही भीतर चल रही है बातचीत की कोशिश?
सूत्रों की मानें तो एलन मस्क आपसी संवाद के इच्छुक हैं, लेकिन ट्रंप फिलहाल किसी सुलह के मूड में नहीं हैं। एबीसी न्यूज पर एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने मस्क पर तंज कसते हुए कहा, “आप उस आदमी की बात कर रहे हैं जिसने अपना दिमाग खो दिया है?” इस टिप्पणी से यह साफ है कि ट्रंप फिलहाल सार्वजनिक नरमी दिखाने के पक्ष में नहीं हैं।
ट्रंप और मस्क के रिश्तों में तनाव ‘बिग ब्यूटीफुल’ नामक विधेयक को लेकर शुरू हुआ था। मस्क ने इस विधेयक की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे संघीय घाटा और बढ़ेगा। ट्रंप प्रशासन में सलाहकार रह चुके मस्क पहले ही अपना पद छोड़ चुके थे। इसके बाद दोनों के बीच निजी टिप्पणियों का दौर शुरू हुआ। ट्रंप ने मस्क पर व्हाइट हाउस को लेकर ‘असहज दीवानगी’ का आरोप लगाया और उन्हें ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’ से ग्रसित बताया। मस्क ने भी पलटवार करते हुए कहा था, “अगर मैंने ट्रंप का समर्थन न किया होता, तो वे राष्ट्रपति पद तक कभी नहीं पहुंचते।
हाउस स्पीकर माइक जॉनसन समेत कई शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं का मानना है कि यह विवाद जल्द सुलझ जाएगा और नीतिगत कार्यों जैसे टैक्स रिफॉर्म या सीमा सुरक्षा विधेयकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पार्टी के भीतर यह भावना प्रबल है कि अगर ट्रंप और मस्क फिर से एकजुट होते हैं, तो इससे न सिर्फ पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि अमेरिका को भी दीर्घकालिक लाभ होगा। Elon Musk