World Oldest Couple : आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिका में दुनिया का सबसे अनोखा जोड़ा (Couple) सामने आया है। दुनिया के सबसे अनोखे Couple को अनोखे दादा-दादी भी कहा जा रहा है। अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में मौजूद इस अनोखे Couple की संयुक्त उम्र (दोनों की आयु) की बात करें तो उनकी उम्र 202 वर्ष की है। इस World Oldest Couple की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। दुनिया के सबसे अधिक उम्र के इस जोड़े में से दादा की उम्र 100 साल तथा दादी की उम्र 102 साल की है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर खुला सबसे बूढ़े दादा-दादी का भेद
अमेरिका में पेंसिल्वेनिया नाम का एक प्रदेश है। अमेरिका के इसी प्रदेश का शहर है फिलाडेल्फिया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया के एक जोड़े (Couple) के नाम हाल ही में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड घोषित किया गया है। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे अधिक उम्र में विवाह करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सबसे अधिक उम्र में विवाह करने वाले जोड़े के प्रेम की चर्चा भी अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में तभी शुरू हुई जब इस जोड़े का वर्ल्ड रिकॉर्ड सार्वजनिक रूप से सामने आया। अमेरिका के लोग तो दूर-दूर से इस जोड़े को देखने के लिए फिलाडेल्फिया तक दौड़े हुए जा रहे हैं।
बुढ़ापे में कायम कर दी प्रेम की अनोखी मिसाल
आपने प्यार को लेकर यह एक फेमस लाइन जरूर सुनी होगी कि, ‘प्यार अंधा होता है।’ मतलब जब कोई शख्स सच्चे प्यार में पड़ता है तो वह सूरत, उम्र, धर्म और जाति जैसे सामाजिक बाधाओं और परिभाषाओं से इतर सिर्फ और सिर्फ निश्छल प्रेम के आधार पर अपने साथी का चुनाव करता है। फिलाडेल्फिया के इस अनोखे जोड़े (Couple) ने तमाम सामाजिक धारणाओं को तोड़ते हुए जीवन के अंतिम वर्षों में न सिर्फ किसी के प्यार में फिसले, बल्कि शादी कर एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है। खास बात यह है कि इस शादी ने उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दे दी है।
फिलाडेल्फिया के इस कपल ने सबसे उम्रदराज नवविवाहित जोड़े के तौर पर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। बता दें कि 100 साल के बरनी लिटमैन ने अपने नौ साल पुराने प्यार मार्जोरी (102 साल) से इसी साल 19 मई को शादी की थी। 3 दिसंबर को सबसे उम्रदराज नवविवाहित जोड़े के तौर पर दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया है। दोनों की संयुक्त आयु 202 वर्ष है। शादी के दौरान मार्जोरी के परिवार के चार जनरेशन से करीबी लोग मौजूद रहे। बता दें कि कपल ने ठीक उसी जगह शादी की जहां से उनके प्यार की शुरुआत हुई थी, यानी सीनियर लिविंग कम्यूनिटी में आयोजित वेडिंग सेरेमनी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
100 वर्ष के बर्नी लिटमैन की मुलाकात 102 वर्षीय मार्जोरी से एक सीनियर लिविंग कम्युनिटी में हुई थी। इस लव स्टोरी की शुरुआत करीब नौ साल पहले सीनियर लिविंग कम्यूनिटी में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉस्टयूम पार्टी में हुई थी जहां वह एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और समय के साथ दोनों का रिश्ता और मजबूत होता गया। अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाते हुए कपल ने शादी कर ली है। इससे पहले बर्नी और मार्जोरी दोनों ने ही अपने-अपने पार्टनर की मौत से पहले 6 दशक से ज्यादा तक वैवाहिक जीवन एन्जॉय किया था। कपल के बारे में एक खास बात यह है कि यंग एज में दोनों ही पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। बरनी इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं वहीं मार्जोरी पेशे से शिक्षिका थीं। दोनों की अनोखी शादी में उनके परिवारों की चार-चार पीढ़ियां मौजूद थीं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 200 फीट नीचे खाई में गिरी प्राइवेट बस, बस चालक की मौत, कई घायल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।