Friday, 17 May 2024

IPL-2023 : सुपर संडे में आज होंगे दो मुकाबले : MI VS SRH और GT VS RCB के बीच प्लेआफ में जाने कि होड़

मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में अपना आखिरी लीग मुकाबला अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आज खेलने…

IPL-2023 : सुपर संडे में आज होंगे दो मुकाबले : MI VS SRH और GT VS RCB के बीच प्लेआफ में जाने कि होड़

मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में अपना आखिरी लीग मुकाबला अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच में यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला किसी भी परिस्थिति में जीतना होगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है।

IPL-2023

पिछले मैच में लखनऊ से हार गई थी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 5 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच एक समय टीम की पकड़ में दिख रहा था। लेकिन, जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई अभी पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी से एकतरफा 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Sex Scandal : नौकरी के नाम पर युवतियों को फंसाकर Sex Racket चलाने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश

मुंबई का पलड़ा रहता है भारी

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक-दूसरे का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 11 बार मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई है। जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही मैच को अपने नाम कर सकी।

IPL-2023

दूसरा मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइंटस की टीम के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आखिरी लीग मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला जाना है। जिसका नतीजा प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम की जगह भी तय करेगा। आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में सिर्फ जीत की दरकार है, तो वहीं अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की चुनौती आसान नहीं होगी। दोनों टीम के सलामी बल्लेबाज पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं। चिन्नास्वामी के मैदान को बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है, ऐसे में फैन्स को यहां पर एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। जो फैन्स फैंटेसी एप पर दांव लगाकर इनाम जीतने की कोशिश करते हैं वो इस मैच के दौरान इन खिलाड़ियों पर नजर रख सकते हैं।

Big Breaking News : पूर्व PM की पौत्री को भी नहीं मिल रहा है इन्साफ

छोटी बाउंड्री का बल्लेबाजों को मिलेगा फायदा

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला यह मैच चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा जहां की पिच काफी सपाट है और स्कोरिंग में मदद करती है। बल्लेबाज छोटी बाउंड्री को निशाना बनाना चाहेंगे। यह मैदान रन चेज के लिये बेस्ट है, जहां 180 का स्कोर पार स्कोर है।

मैच का समय : पहला मैच दिन में 3.30 बजे और दूसरा शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें

Related Post