Tuesday, 26 November 2024

Ind vs WI:वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा की हुई वापसी, कुलदीप यादव को मिला मौका

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच होने जा रही 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज…

Ind vs WI:वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा की हुई वापसी, कुलदीप यादव को मिला मौका

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच होने जा रही 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। फिट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है। दूसरी ओर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टी-20 और वनडे दोनों टीम का हिस्सा बना लिया गया है। दीपक हुड्डा को भी वनडे टीम में खेलने का मौका मिला है।

वनडे में कुलदीन यादव हुए टीम में शामिल

पिछले साल खराब फॉर्म की वजह से चाइनामैन गेंदबाज (Bowler) कुलदीप यादव को वनडे और टी-20 टीम से ड्रॉप किया गया था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्होंने वापसी की है। कुलदीप को टी-20 वर्ल्ड कप और अफ्रीकी दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच (One day Match) पिछले साल श्रीलंका दौरे पर खेला था।

बुमराह-शमी को दिया गया है आराम

वेस्टइंडीज सीरीज (WestIndies) के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं होंगे। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टी-20 टीम में मौका मिला है। भुवनेश्वर कुमार को भी केवल टी-20 सीरीज के लिए चुन लिया गया है।

रवि बिश्नोई को हुनर दिखाने का मिला मौका

टीम में जोधपुर के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार नेशनल टीम में खेलने का मौका मिलेगा। 2020 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके बिश्नोई ने कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। अंडर-19 WC में उन्होंने 6 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट लिया था।

भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को खेला जाएगा और तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर।

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान. हर्षल पटेल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर।

Related Post