नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे (One Day Series) श्रृंखला की शुरुआत आज से होेने जा रही है। भारतीय टीम आज जब मैदान पर अपने खेल का आगाज़ करेगी तो सबकी निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर बनी रहेगी।
कोहली (Virat Kohli) अब बतौर कप्तान नहीं बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में मैदान पर खेलने जा रहे हैं। ऐस में उनका खेल के प्रति दूसरा रुप नजर आने वाला है। या कप्तानी जानें के बाद उनके रवैए में कुछ बदलाव देखा जा सकता है। जिसका पता मैदान में ही पता लग जाएगा। आज के मुकाबले में अगर पूर्व कप्तान का बल्ला मैदान में चलता है तो वह कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।
विराट कोहली पिछले करीब दो साल से शतक के लिए मैदान में संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले कई शानदार औऱ मैच जीताने वाली पारियां निकली है। लेकिन वह शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं। किंग कोहली के बल्ले से अगर आज शतक बनाने में कामयाब हो जाते है तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। दरअसल पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 शतक लगा चुके हैं।
आज कोहली एक और शतक बनाते हैं तो वह पोंटिंग के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच जाएंगे और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे श्रृंखला में अबतक सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड 37 वर्षीय पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने बनाया है। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में छह शतक लगाने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मौजूदा अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के नाम ये रिकाॅर्ज दर्ज है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने अबतक पांच-पांच शतक (Century) लगाया है। वहीं विराट के बल्ले से अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अबतक कुल चार शतक निकल चुके हैं। ऐसे में अगर आज उनके बल्ले से एक और शतक निकल जाता है तो वह सचिन और डी कॉक की बराबरी कर सकते हैं।
113 रन बनाते ही कोहली के नाम दर्ज होगा ये रिकाॅर्ड
आज के मुकाबले में अगर किंग कोहली 113 रन बनाते हैं तो वह अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपने एक हजार रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह देश के लिए चार देशों में एक हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) की सूची में शामिल हो जाएंगे। कोहली ने अबतक भारत में 4994 रन, इंग्लैंड में 1316 रन और ऑस्ट्रेलिया में 1327 रन बनाया है।