Wednesday, 26 June 2024

IPL News:चेन्नई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने आईपीएल (IPL) 2021 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को…

IPL News:चेन्नई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने आईपीएल (IPL) 2021 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंतिम ओवर में चेन्नई को 13 रनों की आवश्यकता था। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS DHONI) ने तीन गेंदों पर तीन चौके लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। चेन्नई 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

मैच में आखरी ओवर तक बना रहा रोमांच

आखरी ओवर में चेन्नई को 13 रन बनाने थे और ओवर की पहली गेंद पर टॉम करन ने मोइन अली (16) का विकेट लेकर दिल्ली के खाते में छठवी विकेट डाली, लेकिन ऐसा होने के बाद धोनी ने लगातार तीन चौके लगाकर चेन्नई को शानदार तरीके से फायनल में पहुंचाने का काम किया।

चेन्नई के बल्लेबाजों ने किया कमाल

चेज करने उतरे चेन्नई के ओपनर्स (OPENERS) ने पहले विकेट के लिए 1 रन जोड़े। फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राॅबिन उथप्पा (63) और रितुराज गायकवाड (70) ने दूसरे विकेट विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी बनाई। अगले बल्लेबाज शार्दूल ठाकुर (0), अम्बती रायडू (1), मोईन अली (16) और धोनी ने यादगार 18 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने आखरी ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Related Post