Wednesday, 11 December 2024

महाकुंभ से देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार की तैयारी, क्या है प्लान

Prayagraj Mahakumbh : देश-विदेश के लोगों की आस्था का केंद्र बने प्रयागराज में बारह साल बाद लगने वाले महाकुंभ मेें…

महाकुंभ से देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार की तैयारी, क्या है प्लान

Prayagraj Mahakumbh : देश-विदेश के लोगों की आस्था का केंद्र बने प्रयागराज में बारह साल बाद लगने वाले महाकुंभ मेें देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए प्रदेश के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, जो विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के लोगों को न्योता देंगे और उन्हें महाकुंभ में दी जा रही तमाम सुविधाओं के बारे में बताएंगे। मेला में आने वाले श्रद्धालु इस बार की तमाम व्यवस्थाओं को देखकर गदगद हो जाएंगे।

Mahakumbh में आने का दिया जा रहा निमंत्रण
प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस महाकुंभ से देश-दुनिया के लोगों को जोड़ने की विस्तृत योजना बनाकर उसपर अमल कर रही है। इस योजना के तहत योगी सरकार के तमाम मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के सीएम और राज्यपाल के जरिए प्रदेशों की जनता को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। मंत्रियों की ड्यूटी लगाकर उनके कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। ये सभी मंत्री 5 दिसंबर से राज्यों के दौरे पर रवाना हो जाएंगे और 30 नवंबर तक विभिन्न राज्यों की सरकारों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण देंगे। यह निमंत्रण उसी तर्ज पर है जैसे अयोध्या में 500 वर्ष के इंतजार के बाद निर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के समय बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने देशभर में अक्षत यानी चावल बांटकर आम लोगों को इस आध्यात्मिक पर्व से जोड़ा था।

26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुम्भ की शोभा बढ़ाएंगी
इस बार प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन करवाया जाएगा, इसकी तैयारी की जा रही है। आप चाहे किसी भी परिवहन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचें, आपके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। पौराणिक महत्व की ये 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रही हैं। इसमें स्वयं अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार भी विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के 26 प्रमुख चौराहों पर इन्हें स्थापित किया जाएगा। इनमें से 6 चौराहों का काम पूरा हो गया है, अब बाकी 20 चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का काम जोर-जोर से चल रहा है।

आकर्षण का केंद्र बनेंगे चौराहे
महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं आनंदित और आह्लादित करने के लिए इस महाकुम्भ में पौराणिक एवं भारतीय संस्कृति के महत्व की नक्काशीदार मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर सजाई जा रही हैं। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, गदा के अलावा मां गंगा सहित तमाम ऐसी मूर्तियों की व्यवस्था को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। चौराहों पर सजी ये मूर्तियां श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। इनमें डीपीएस चौराहे पर अर्जुन की मूर्ति, एयरपोर्ट चौराहे पर नंदी की प्रतिमा और हर्षवर्धन चौराहे पर आरती करती हुई मां गंगा नाव में सवार दिखेंगी। इसके अलावा समुद्र मंथन का घोड़ा भी महाकुम्भ का विशेष आकर्षण होगा। भारत के महान सम्राट समुद्रगुप्त की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसके अलावा नैनी चौकी चौराहे पर श्रवण कुमार के साथ ही मेजर ध्यान चंद, ऐरावत की प्रतिमा भी संवारी जा रही है। वहीं, अलोपी बाग में मुनि स्नान देखकर आने वाले श्रद्धालु हतप्रभ रह जाएंगे। एसडीएम मेला, अभिनव पाठक ने बताया कि प्रयागराज के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण करके उन्हें संवारा जाएगा। जिससे आने वाले श्रद्धालु इसकी भव्यता और खूबसूरती को निहारते ही रहें। शहर की सड़कों को भी सजाने संवारने की योजना बनाई गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो सके।

मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए जा रहे
श्रद्धालुओं को योगी सरकार पीने के लिए स्वच्छ आरओ का जल उपलब्ध कराएगी। प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इसका आनन्द ले सकेंगे। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुवेर्दी के मुताबिक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए 200 वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। पहले मेला क्षेत्र में पानी की टंकी के जरिए श्रद्धालुओं को जल उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन इस बार योगी सरकार ने महाकुंभ में वाटर एटीएम के जरिए श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

ट्रैफिक मैनेजमेंट यात्रा को यादगार बनाएगी
इस बार के प्रयागराज महाकुम्भ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है। बाकायदा वैज्ञानिक ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट का अध्ययन किया जा रहा है ताकि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। और वे बड़े ही आराम और सुविधापूर्वक महाकुम्भ का आनन्द ले सकें। चौराहों से लेकर सड़कों आदि को सजाने संवारने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। ट्रैफिक मैनेजमेंट आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को यादगार बनाएगी। चौराहों पर जो तैयारी हो रही है, उनमें हॉर्टिकल्चर एनवायरमेंट की सजकता के प्रति ग्रीन बेल्ट को डेवलप करने का काम भी किया जा रहा है। Prayagraj Mahakumbh

किसानों की महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत हिरासत में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post