Noida News : समस्याओं का होगा शीघ्र निस्तारण: डा. महेश शर्मा

Dr. mahesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Sep 2022 10:45 PM
bookmark
Noida : नोएडा। सेक्टर-50 आरडब्ल्यूए वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. डी. शर्मा की ओर से ‘मेरा सांसद मेरा अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सेक्टर-50 में बनी सभी सोसायटियों के अध्यक्ष एवं महासचिव उपस्थित रहे। सोसायटीवासियों ने सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रभारी त्रिपुरा डा. महेश शर्मा का अभिनन्दन किया। सोसायटी के अध्यक्ष डा. डी. शर्मा ने सोसायटी की समस्याओं के बारे में बताया और पत्र सौंपा। अलग-अलग सोसायटियों की कुछ समस्याएं पदाधिकारियों द्वारा सांसद डा. महेश शर्मा के समक्ष रखी गईं। इस पर सांसद ने कहा कि आपके द्वारा दी हुई समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण कराया जायेगा। हम और आप समय-समय पर बैठकर नोएडा क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में राजेश सिंह, सुशील सूद, एमएस राठी, एसएम अग्रवाल, संजय बाली, सतीश सिन्हा, एसके राय, रंजीत सिंह भुल्लर, नीरज अग्रवाल, जीके जैन, मनप्रीत सिंह, शैलजा, बीके कटियार, एसएल भम्बरी समेत बड़ी संख्या में सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Jewar News : लव मैरिज करने वाली को पति और ससुरालियों ने ठुकराया

Jewer pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Sep 2022 10:39 PM
bookmark
Jewar : जेवर। हापुड़ के धौलाना कस्बे की एक युवती ने करीब पांच माह पूर्व जेवर निवासी एक युवक से लव मैरिज की थी और कस्बे के श्री दाऊजी मंदिर में पर दोनांे पक्षों की मौजूदगी में जयमाला डाली गयी थी, मगर लव मैरिज के एक माह बाद ही पति और उसके सुसरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। विवाहिता ने न्याय दिलाने के लिये दर्जनों शिकायती पत्र अपने सुसरालजनों के खिलाफ दिए हैं। विवाहिता को अपने सुसरालजनों से जानमाल का खतरा है। धौलाना हापुड़ निवासी शिखा पुत्री प्रेमपाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया की मेरी कोर्ट मैरिज सब रजिस्टार कार्यालय में 21 मई 2022 को राहुल के साथ हुई थी। मेरे पति राहुल और सुसरालजन मुझे नाजायज तरीके से परेशान कर मेरा मानसिक उत्पीड़न कर मेरी हत्या कराना चाहते हैं। पीडिता ने दर्जनों बार अपने सुसरालजनों के खिलाफ तहरीर दी मगर कोई सुनवाई नही हुई। सुसरालजनों ने शिखा का खाना पीना बंद कर दिया पड़ोस के लोग उसे खाना मुहैया करा रहे हैं। विवाहिता को अपनी जान का सुसरालजनों से खतरा है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। हो सकता है इस मामले को महिला मीडियेशन में भेज दिया गया हो। फिर भी मामले की जांच करायी जायेगी।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रदर्शनी में रोजबैल पब्लिक स्कूल बना विजेता

WhatsApp Image 2022 09 12 at 4.22.21 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:42 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में शनिवार को प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सहभागी राज्य अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय में पाए जाने वाले पौधों पर लगाई गई थी। प्रदर्शनी में विजय नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया, जिनमें रोजबेल पब्लिक स्कूल की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर व तीसरे स्थान पर ब्लूम पब्लिक स्कूल की टीम रही। प्रतियोगिता में 19 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजय नगर की शिक्षिका चंदा जोशी एवं रोजबेल पब्लिक स्कूल के शिक्षक अमित कुमार गुप्ता शामिल थे। प्रदर्शनी में पहला स्थान प्राप्त करने वाले रोजबैल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को साकमवार को स्कूल के चेयरमैन जोगेंद्र सिंह, निदेशक बलप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने सम्मानित किया।