UP News : भाजपा का नया दांव, प्रयागराज में ओबीसी महाकुम्भ का करेगी आयोजन

Bjp rally
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Sep 2023 11:46 PM
bookmark

UP News : अगले वर्ष लोकसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी नवंबर माह में संगम नगरी में एक ओबीसी महाकुम्भ का आयोजन करेगी। इस आयोजन में सत्तारूढ़ दल द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया जाएगा।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं को बताया कि आगामी नवंबर महीने में प्रयागराज में एक ओबीसी महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में आज काशी क्षेत्र के ओबीसी मार्चा के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

UP News in Hindi

शामिल होंगी 18 कामगार जातियां

UP News : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाती है। इस बार प्रधानमंत्री ओबीसी समाज के लिए विश्वकर्मा कौशल सम्मान का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इसमें 18 कामगार जातियों जैसे कुम्हार, बढ़ई, सुनार, हलवाई आदि को विशेष लाभ दिया जा रहा है।

संगम लाल गुप्ता ने बताया कि इस योजना में ओबीसी समाज की 140 जातियों को समाहित किया गया है और 13,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इस योजना के प्रथम चरण में 30 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन जातियों के जो लोग छोटे-छोटे उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का ऋण बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे ओबीसी समाज का बड़ा उत्थान होगा।

केवल भाजपा ने दिया ओबीसी को सम्मान

UP News : उन्होंने कहा कि ओबीसी को जो सम्मान भाजपा ने दिया, वह किसी पार्टी ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक इस देश पर राज किया और उसने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया। लेकिन गरीबी तो हटी नहीं, खुद कांग्रेसी धनवान हो गए।

सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। चाहे ओबीसी आयोग हो, चाहे नीट की परीक्षा में ओबीसी के लिए आरक्षण हो, चाहे सैनिक स्कूल में आरक्षण हो, ओबीसी के लिए कई बड़ी योजनाएं सरकार ने शुरू की है। UP News

Noida News : जब टल्ली होकर ‘नोएडा आपके द्वार’ पहुंचा लेखपाल, सीईओ ने किया सस्पेंड

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

अगली खबर पढ़ें

Birth and Death Certificate: योगी सरकार का नया आदेश,जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में अब नहीं चल पाएगी धांधली

PRAMAN e1694673651530
Birth and Death Certificate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:24 AM
bookmark
Birth and Death Certificate : मीना कौशिक। उत्तर प्रदेश सरकार ने Birth and Death Certificate के नए आदेश जारी किए हैं। यह आदेश उन लोगों पर लागू होंगे जो एक साल के अंदर जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते। नए आदेश के तहत एक साल की देरी के बाद विलंबित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण कराने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) इजाजत लेनी होगी। उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव ने दिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर निर्देश.. [caption id="attachment_113980" align="aligncenter" width="221"]Birth and Death Certificate Birth and Death Certificate[/caption] उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शंकर मिश्रा ने प्रदेश के जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी नगर आयुक्त नगर पालिका नगर निगम और पंचायत अधिकारी स्तर पर पत्र लिखकर नये आदेश का पालन करने के लिए निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने को कहा गया है। संबंधित विभाग को सत्यता की जांच के बाद ही पंजीकरण करना होगा.. इस आदेश का पालन करने की बाबत संबंधित विभाग को एक वर्ष के उपरांत जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करने वाले लोगों के आवेदनों को अपने स्तर से उनकी प्रमाणिकता को पहले जांचना होगा तभी वह निर्धारित फीस लेकर पोर्टल पर उनका पंजीकरण कर सकेंगे। न्यायालय के आदेश का किया गया है उल्लेख.. मुख्य सचिव के पत्र में जिला मजिस्ट्रेट Birth and Death Certificate पोर्टल के बाबत निर्दिष्ट आदेश में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण के लिए निर्दिष्ट करते हुए न्यायालय के आदेश का उल्लेख किया गया है जिसको सख्ती के साथ पालन करने को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। पत्र में उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2014 के निर्णय का उल्लेख किया गया है । जिसमें धारा 13 और जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन के नियम 9 के अनुसार निर्धारित अथॉरिटी से इजाजत के बाद ही विलंबित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच करके उनका पंजीकरण करने का आदेश है । धारा 13 क्षेत्र 3 के तहत एसडीएम को विलंबित पंजीकरण में जन्म और मृत्यु की सही जांच करके इसकी सत्यता प्रमाणिकता को जांच कर ही आदेश देने का अधिकार है। कड़ाई से आदेश पालन का निर्देश.. मुख्य सचिव ने संबंधित सभी विभागों को विलंबित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण में उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की इजाजत और सही जांच के बाद प्रमाणिकता के आधार पर ही जन्म मृत्यु पोर्टल पर पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं और उन्हें कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किया गया है जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में अब नहीं चल पाएगी धांधली.. Birth and Death Certificate की प्रमाणिकता को लेकर समय-समय पर राजनीति से लेकर प्रॉपर्टी विवाद तक के मामलों में गलत प्रमाण पत्रों के जमा करने की खबरे सामने आती रहती है। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण में एक जन याचिका के बाद इलाहाबाद न्यायालय ने उपरोक्त आदेश दिए थे ताकि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता में कोई छेड़छाड़ ना कर सके और पोर्टल पर सही जानकारी पंजीकृत हो सके।

ISRO Chandrayaan3 : इस कल्पना ने निभाई थी चंद्रयान -3 की सफलता में अहम भूमिका

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

अगली खबर पढ़ें

UP News : रिश्ता हुआ छोटे से और शादी हो गई बड़े भाई से, पुलिस ने खोला बड़ा राज

19 9
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:28 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती का रिश्ता छोटे भाई से हुआ था। युवक अपनी बारात लेकर भी निकल पड़ा था। लेकिन अचानक से कहानी में ऐसा मोड़ आया कि दुल्हन की शादी छोटे के बजाय बड़े भाई के साथ करनी पड़ी।

आपको बता दें कि यूपी हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ इलाके में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने शादी के दिन दुल्हन के घर पहुंचने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया। दूल्हे को शराब के ठेके में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। जैसे ही दूल्हे के गिरफ्तार होने की जानकारी लड़की पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने लड़के वालों ने दूल्हे के बड़े भाई से दुल्हन का निकाह कर दिया।

UP News in hindi

सिकंद्राराऊ निवासी फैसल की शादी 11 सितंबर को अलीगढ़ शहर के रोरावार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर इलाके में होनी थी। शादी की लगभग सारी रस्में में पूरी हो चुकी थी। देर शाम बारात हाथरस के सिकंद्राराऊ से अलीगढ़ के लिए निकली थी, जैसे ही बारात हाथरस की सीमा को पार करते हुए अलीगढ़ जिला के एटा मार्ग पर टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस ने बारात को रोक लिया। इसके बाद पुलिस दूल्हा बने फैसल को पकड़ कर अकराबाद थाने पर ले गई।

Muzaffarnagar News : ससुर ने किया बहू से रेप तो पति ने सुनाया ये फरमान

जब दुल्हे की गिरफ्तारी की जानकारी बारातियों को हुई तो थाने पर कई घंटे तक बारातियों का जमावड़ा लग गया। वहीं इस दौरान पुलिस अपनी कार्रवाई करने में जुटी रही। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले अकराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर में एक शराब के ठेके और कैंटीन का ताला तोड़कर 35 पेटी शराब और अन्य सामान चोरी कर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक बाइक और मोबाइल बरामद किया था, तभी से पुलिस इस घटना का खुलासा करने में जुटी थी।

दूल्हे के भाई से कराई गई शादी

देर शाम पुलिस को सूचना मिली के शराब की दुकान में चोरी करने का आरोपी फैसल पुत्र शकील निवासी बड़ा मोहल्ला सिकंदराऊ जनपद हाथरस निकाह करने के लिए अलीगढ़ शहर के भुजपुरा मोहल्ले में जा रहा है तो पुलिस ने अलीगढ़- एटा मार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास से कर में बैठे दूल्हे को पकड़ लिया और थाने ले गई। इस पर परिजन और बाराती भी थाने पहुंच गए और दूल्हे को छोड़ने की पुलिस से गुहार लगाते रहे। इसके बाद दूल्हे के बड़े भाई चांद मियां से दुल्हन का निकाह कराया गया। UP News

CM Yogi News : CM योगी ने महाकालेश्वर मंदिर में की बाबा महाकाल की पूजा, जानिए क्या मांगा आशीर्वाद

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।