Tuesday, 5 November 2024

Skin Care: ताकि ऑफिस में आपका चेहरा चमकता रहे…

Skin Care Tips:  ब्यूटी टिप्स… एक चुटकी बेसन और टमाटर के एक टुकड़े में छुपा है सौंदर्य का खजाना…. पूरे…

Skin Care: ताकि ऑफिस में आपका चेहरा चमकता रहे…

Skin Care Tips:  ब्यूटी टिप्स… एक चुटकी बेसन और टमाटर के एक टुकड़े में छुपा है सौंदर्य का खजाना….

पूरे दिन सुबह से शाम तक दफ्तर में भाग दौड़ की जिंदगी से  चेहरे पर थकान आ जाती है । तैयार होने, दफ्तर के लिए तमाम तरह की फाइलों में जूझने या घर  के काम के साथ आज के दौर में किसी को अपने पर ध्यान देने का मौका नहीं मिलता… थकान और रफ्तार भरीं जिंदगी में चेहरे पर असर दिखाई देने लगता है या तो झुर्रियां आने लगती हैं या चेहरा फीका फीका दिखाई पड़ता है…. ऐसे में आपको ना ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत है और ना ही कुछ बड़े-बड़े महंगे क्रीम और पाउडर लगाने की जरूरत.. हम आपको बताते हैं रसोई की छोटी सी चीज से आप अपने चेहरे को कैसे दमका सकते हैं। बिना पैसा खर्च किए बिना महंगे ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाए या फिर महंगी महंगी हर्बल क्रीम पाउडर के बिना आप टमाटर के  एक छोटे से टुकड़े  और बेसन से इस तरह चमका सकते हैं आपका चेहरा। और साथ में छोटी-छोटी दो और चीज। आईए जानते हैं क्या है वह टिप्स?

चेहरा चमकाने के लिए ऐसे करें टमाटर के टुकड़े और बेसन का उपयोग..

Skin Care Tips : नहाने के समय एक छोटी कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और अपनी रसोई से टमाटर का एक छोटा सा टुकड़ा उसका कटोरी में ले जाएं। दोनों को हाथ से अच्छी तरह से मिक्स करके , हो सके तो तो जरा सी मलाई भी मिक्स कर ले…. फिर इसे हल्के हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़े…. जरा सा पानी लेकर जैसे साबुन लगाते हैं ठीक वैसे ही धीरे-धीरे मुंह को साफ करें…. मात्र 2 मिनट में पानी से हल्के हल्के रब करके चेहरे को धो लें….. आप देखिए दिनभर की जो गंदगी होती है वह साबुन से नहीं निकलती चाहे हम कितना भी धो लें न फेस वॉश से कोई फर्क पड़ता है लेकिन आप देखना जब आप चेहरे को एक चुटकी बेसन मलाई और टमाटर के टुकड़े से साफ करेंगे तो आपका चेहरा दमकने  लगेगा और बहुत साफ दिखाई पड़ेगा…

Skin Care Tips

नहाने के बाद मुंह साफ करने के बाद अपने चेहरे पर घर का  बना हुआ दो बूंद सीरम लगाएं। यह सिरम गुलाब जल, विटामिन ए के कैप्सूल की दो बूंद और दो बूंद ओलिव ऑयल से बनता है…. सीरम को घर पर बनाकर रख ले… और जरा सा हाथ पर लगाकर पूरे चेहरे पर लगा दें.

इस तरह से आप न सिर्फ महंगे महंगे सौंदर्यउत्पादन खर्च करने में जो पैसा लगता था उसे बचाएंगे बल्कि 2 मिनट अपने को दिए हुए समय से अपने चेहरे को साफ रखेंगे। चेहरा ऐसी चमकेगा जैसे आप किसी  ब्यूटी पार्लर से आए हैं।  अगर आप हफ्ते में तीन बार भी इस विधि से अपने मुंह की  सफाई कर लें,आपको इस सफाई का फर्क स्वयं दिखने लगेगा । आप अपने  को थका हुआ महसूस भी नहीं करेंगे ना आपका चेहरा मुरझाया हुआ दिखेगा।

अगर आपके पास सीरम नहीं है और घर में कोई भी फ्रूट है तो चेहरा बेसन और टमाटर से साफ करने के बाद आप चीकू संतरा पपाया किसी भी फ्रूट के एक टुकड़े को अपने चेहरे पर रगड़कर प्राकृतिक सीरम की खुराक त्वचा को दे सकते हैं। आपकी रसोई में आपकी त्वचा की ,सुंदरता का रहस्य छिपा है।

मीना कौशिक

Botox Treatment : जवान दिखने के लिए जहर से भी नहीं गुरेज़ ,खतरनाक बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाते हैं बॉलीवुड स्टार्स

Related Post