Anjeer benifit : कई बीमारियों की अकेली दवा है ये चमत्कारी फल

Anjeer benifit
anjeer-benifit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 DEC 2021 00:32 PM
bookmark

Anjeer-benifit : वर्तमान की भागदौड़ के कारण लोगों का खान पान भी बिगड़ रहा है। जिस कारण कब्ज और पेट से जुड़ी बीमारी रहना आम बात हो गई है। आज हम आपको एक ऐसे फल की जानकारी देंगे, जो न केवल कब्ज जैसी समस्या से निजात दिलाएगा, बल्कि बवासीर को दूर कर आपके शरीर को फौलाद सी ताकत प्रदान करता है। यह फल मर्दाना ताकत के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

अंजीर को फल और ड्राई फ्रूट दोनों तरह से खाया जाता है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर अंजीर (anjeer) में इतने सारे औषधीय गुण होते हैं कि इसे सुपरफूड कहा जाता है। अंजीर में विटामिन-ए, बी, सी, के और कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आमतौर पर लोग ड्राईफ्रूट के रूप में इसका सेवन करते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यदि दो अंजीर (anjeer-benifit) को नियमित रूप से डाइट में शामिल कर लिया जाए तो ये कई बीमारियों में राहत दे सकता है।

अंजीर खाने के फायदे/ Anjeer benifit 

अस्थमा के लिए : अस्थमा के मरीजों के लिए अंजीर का सेवन काफी लाभकारी माना जाता है। अंजीर खाने से शरीर के अंदर म्यूकस झिल्लियों को नमी मिलती है और कफ साफ होता है। अस्थमा के रोगियों को 2 सूखे अंजीर रोजाना सुबह-शाम दूध में गर्म करके लेना चाहिए।

ब्लड प्रेशर के लिए : हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी अंजीर का सेवन फायदेमंद माना जाता है। दरअसल अंजीर में फाइबर, पोटैशियम, ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड पाए जाते हैं जो हाई बीपी को नियंत्रित करते हैं। हाई बीपी के मरीजों को रोजाना रात में अंजीर को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करना चाहिए।

हड्डियों की मजबूती : अंजीर में कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए ये सभी पोषक तत्व जरूरी माने जाते हैं। इसका सेवन रात को सोते समय दूध में उबालकर करने से ज्यादा लाभ मिलता है। हीमोग्लोबिन की कमी भी अंजीर खाने से जल्दी ही पूरी हो जाती है।

दिल के लिए : हार्ट की सेहत के लिए अंजीर को बहुत लाभकारी माना जाता है। इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट्स फ्री रैडिकल्स को समाप्त करते हैं और हार्ट को सुरक्षित रखते हैं। अंजीर खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और कोरोनरी धमनियां जाम होने से बचाव होता है।

पेट के लिए : पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं के लिए भी अंजीर का सेवन काफी अच्छा माना जाता है। रात को दो अंजीर को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाएं और उसका पानी पी लें। इसके बाद करीब एक घंटे तक कुछ न खाएं।

कब्ज : 1-2 पके अंजीर दूध में उबालकर रात को सोने से पहलें खाएं और ऊपर से दूध का सेवन करें। इससे कब्ज में लाभ होता है या 1 अंजीर को रात को सोते समय पानी में डालकर रख दें। सुबह इसे अच्‍छे से चबाकर खा लें और इसका पानी पी लें। कुछ ही दिनों में कब्ज की समस्‍या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

बवासीर : 3-4 सूखे अंजीर को शाम के समय पानी में भिगोकर रख दें। सुबह अंजीरों को मसलकर प्रतिदिन सुबह खाली पेट खाने से बवासीर दूर होती है।

संत कमल किशोर, आयुर्वेदाचार्य

अगली खबर पढ़ें

christmas 2021 : घर में क्रिसमस ट्री रखना शुभ या अशुभ? क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Christmas tree
christmas 2021
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 DEC 2021 00:48 PM
bookmark

क्रिसमस (christmas 2021) वैसे तो पश्चिमी देशों का प्रमुख त्‍योहार है, लेकिन भारत देश के तकरीबन हर हिस्‍से में भी क्रिसमस (christmas 2021) मनाया जाता है। नववर्ष और उससे पहले क्रिसमस (christmas 2021) के लिए बाजार सजने लगे हैं। खुशियों के इस त्‍योहार को मनाने के लिए घर-दफ्तर, मॉल, दुकानों आदि में क्रिसमस ट्री (christmas Tree) सजाए जाते हैं, लेकिन क्‍या कभी सोचा है कि क्रिसमस ट्री (christmas Tree) सजाना शुभ है या अशुभ। वास्‍तु शास्‍त्र में क्रिसमस ट्री से होने वाले असर के बारे में भी बताया गया है।

शुभ होता है क्रिसमस ट्री

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक क्रिसमस ट्री सजाना बहुत शुभ होता है। यह ट्री माहौल में सकारात्‍मकता और खुशी लाता है। साथ ही नकारात्‍मकता को दूर हटाता है। वहीं सांता क्‍लाज को भी वास्‍तु शास्‍त्र में अच्‍छे भाग्‍य का प्रतीक माना गया है। लिहाजा आप भी इस क्रिसमस पर ट्री सजाने की योजना बना रहे हैं तो उसे जरूर फॉलो करें। यह आपके परिवार के लिए खुशियों का कारण बनेगा।

इन बातों का रखें ध्‍यान

क्रिसमस ट्री सजा रहे हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि इसे घर के दक्षिणी भाग में न लगाएं। ऐसा करने से इसका पूरा शुभ फल नहीं मिलेगा। वहीं उत्‍तर या पूर्व दिशा में क्रिसमस ट्री लगाना सौभाग्‍य लाएगा। इसके अलावा घर के आंगन या लॉन में भी क्रिसमस ट्री लगाना बहुत शुभ साबित होगा। यह घर में पैसों की तंगी नहीं होने देगा। इसके अलावा याद क्रिसमस ट्री सजाते समय याद रखें कि यह सही शेप में हो। साथ ही इसे खूबसूरती से सजाया गया हो। ऐसा क्रिसमस ट्री परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ाता है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Skin Care: इन तरीकों से सर्दियों में बालों और स्किन का रखें खास ख्याल

locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 DEC 2021 01:02 PM
bookmark

कड़ाके की ठंड की पड़ रही है और ये न केवल हमें बीमार कर रही है बल्कि इस मौसम चलने वाली शुष्क हवा आपके चेहरे और बालों को बहुत ही नुकसान पहुंचाती है । इस मौसम में हमें स्किन और बालों संबंधी कई परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं। शुष्क हवा शरीर की नमी को खवां देने का काम करती है। नमी और पोषण की कमी होने के कारण स्किन में खींचा-खींचा महसूस होता हैं। ऐसे में कुछ जरूरी चीजों को ध्यान में रख कर इन सब से बचा जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिसे अपनाकर आप सर्दियों में भी स्किन और बालों संबंधी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

नमी न खोने दें

स्किन में नमी और पोषण बनाएं रखने के लिए समय-समय पर क्रीम या माश्चराइजर का इस्तेमाल करते रहें। चेहरे पर ग्लो बरकरार रखने के लिए पानी को गर्म करके पीएं। होठों पर दिन में 2-3 तीन बार या ड्राई होने पर लिप बाम लगाते रहे। जिससे होठों के फटने की समस्या से बचा जा सके।

सर्दियों में भी सनस्क्रीन जरूर करें इस्तेमाल 

सनस्क्रीन के यूज को लेकर अक्सर लोगों की सोच होती हैं कि यह गर्मियों में इस्तेमाल की जानी चाहिए पर ऐसा सोचना गलत है। चाहे सर्दियों में धूप कम निकलती है पर इसका असर उतना ही पड़ता है जितनी गर्मियों में। इसलिए ठंड में भी इसका इस्तेमाल जरूर करें।

गर्म पानी से नहाने में ज्यादा समय न लगाएं

अक्सर सर्दियों में लोग नहाने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करते है। जिससे स्किन में नमी बरकरार नहीं रहती। ऐसे में इससे बचने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए और नहाने में ज्यादा समय नहीं लगाने चाहिए। नहाने के बाद बॉडी को अच्छे से साफ कर क्रीम या माश्चराइजर लगाना चाहिए। ताकि स्किन ड्राई न हो सके।

हेयर ऑयल का करें इस्तेमाल 

बालों में नमी और पोषण बरकरार रखने के लिए ऑयलिंग बहुत जरूरी हैं। इसलिए हफ्ते में 1-2 बार हॉट ऑयल मसाज जरूर करें। आप नारियल, ऑलिव ऑयल या कोई भी तेल हल्का गर्म करके बालों को धोने से 20-30 मिनट पहले या रातभर लगाकर सुबह धो सकते हैं। ऐसा करने से बालों में रूसी, ड्राईनेस की समस्या से राहत मिलेगी। हेयर फॉल कम होगा और बालों में शाइनिंग आएगी।

शैंपू और कंडीशनर की सही मात्रा

बालों को ज्यादा शैंपू कर ड्राई न होने दे। ऐसा करने से आप बालों की प्राकृतिक नमी खो सकते हैं। ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोने से बचें। इसकी जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। शैंपू की मात्रा कम कर दें । कंडीशनर को यूज करना न भूलें और इसे दोगुनी मात्रा में इस्तेमाल करें।  इससे बालों को पोषण मिलने के साथ माश्चर मिलेगा

बालों को धोकर पूरी तरह सूखाना है जरूरी

बालों को धोेने के बाद इसमें तुरंत कंघी करने और गीले बालों से बाहर जाने से परहेज रखें। इसके प्राकृतिक रूप से सूखने का इंतजार करें। वैसे तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें पर अगर जल्दी है तो इसे ’कोल्ड टैम्परेचर’ पर सैट करके बालों सुखाएं। ज्यादा सर्दी होने पर बालों में नमी और पोषण बनाएं रखने के लिए सिर को कैप या स्कार्फ से कवर करके रखें।

खान-पान का रखें ध्यान

शरीर की बाहरी खूबसूरती के साथ अंदरूनी सुंदरता का भी ध्यान रखें। डाइट में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों को शामिल करें। मौसमा फलों को खाएं। दिनभर 8-10 गिलास पानी पीएं। ऐसा करने से शरीर को अंदर और बाहर दोनों तरफ से पोषण मिलेगा।

सॉफ्ट फैब्रिक के कपड़ों का करें इस्तेमाल

अक्सर लोग ज्यादा ठंड होन के कारण भारी मात्रा में कपड़े पहनते हैं। कभी-कभी भारी ऊनी फैब्रिक के कपड़े स्किन को कठोर लगते है जिसके कारण त्वचा संबंधी समस्या होने लग पड़ती है। इससे बचने के लिए कोमल फैब्रिक के कपड़ों का इस्तेमाल करें। ऐसे कपड़ों का इस्तेमाल करें जो ठंड से बचाने के साथ शरीर की कोमल त्वचा का भी ध्यान रखें।