Friday, 3 May 2024

Hindi Kavita – सांसों के हस्ताक्षर

Hindi Kavita – हर एक पल पर अंकित कर दें सांसों के हस्ताक्षर परिवर्तन कहीं हमारे चिह्नों पर स्याही न…

Hindi Kavita – सांसों के हस्ताक्षर

Hindi Kavita –

हर एक पल पर अंकित कर दें
सांसों के हस्ताक्षर
परिवर्तन कहीं हमारे चिह्नों पर
स्याही न फेर दे
साथ ही
जिंदगी के दस्तावेज़ों पर
अमिट लिपि में अंकित कर दे
लम्हों के हस्ताक्षर
कल कहीं हमारी पीढ़ी
भुला न दे हमें ही
मिट जाने पर भी
खोजने के लिए
जीवित रहें हमारे हस्ताक्षर
कहीं हमारा इतिहास
हम तक ही सीमित न रह जाये
इसीलिये आओ
प्रकृति के कण-कण में
अपनी छवि अंकित कर दें
दुनिया की भीड़ में खुद को
शामिल न करें।
भविष्य की याद हमें स्वार्थी बना कर
आज ही पाना चाहती है
अपना अधिकार
न हम गलत है, न हमारे सिद्धांत
फिर भी
स्वार्थी कहला कर नहीं लेना चाहते
अपना अधिकार
आओ
अंकित कर दें
हर पल पर
अपनी सांसों के हस्ताक्षर

अनीता कपूर

—————————————

यदि आपको भी कहानी, कविता, गीत व गजल लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए। चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर- [email protected]

हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post