Monday, 25 November 2024

Amogh Leela Das : अब इस बाबा ने लांघी मर्यादा ,महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी,देखें video

    Amogh Leela Das :  इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के संत अमोघ लीला दास (Amogh Leela Das)…

Amogh Leela Das : अब इस बाबा ने लांघी मर्यादा ,महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी,देखें video

 

 

Amogh Leela Das :  इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के संत अमोघ लीला दास (Amogh Leela Das) इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों स्वामी विवेकानंद पर दिए गए उनके बयान पर काफी हंगामा मचा, उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी और उन पर 1 महीने का बैन भी लगाया गया है। लेकिन इसके बाद भी उनके रवैये में बदलाव नहीं आया है।

अमोघ लीला दास ने एक बार फिर लांघी मर्यादा, महिलाओं पर अभद्र कमेंट का उनका वीडियो हुआ वायरल

अब संत अमोघ लीला दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कामकाजी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी (objectionable remarks on women) की है। इस वीडियो में इस्कॉन के संत अमोघ लीला दास ने महिलाओं की कमर की तुलना ट्रैक्टर के टायर (tractor tires) से की है और उन्होंने जिम जाने वाली लड़कियों का मजाक उड़ाया है।

अमोघ लीला दास ने महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

अमोघ लीला दास का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो कामकाजी महिलाओं का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमोघ लीला दास इस वीडियो में कह रहे हैं, “मैं लैपटॉप वाली लड़की हूं और बैठे-बैठे फिर थुम्बा (कमर की ओर इशारा करते हुए) साइकिल का टायर, बस का टायर, एक दिन ट्रैक्टर का टायर।”

संत अमोघ लीला दास आगे कहते हैं “अरे बहन जब तुम घर में पोछा मारती न तो कभी कमर का कमरा निकलता ही नहीं। वो ट्रेडमिल पर भी दौड़ रही होती हैं। ऐसे दौड़ने का क्या फायदा? तुम वहीं की वहीं रही। इतना दौड़ने के बाद भी फायदा क्या? बजाए कि बाहर के किसी जिम में जाएं, घर ही नंबर वन जिम होता है लड़की के लिए। घर का जो काम करती है, चक्की पीसेगी न उसका डोला वैसे ही बन जाएगा।”

वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

अमोघ लीला दास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बॉडी शेमिंग के लिए सोशल मीडिया पर लोग अमोघ लीला दास की जमकर आलोचना कर रहे हैं। उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। उनसे माफी की मांग भी की जा रही है। वायरल हुई इस क्लिप में लीला दास कह रहे हैं कि कामकाजी महिलाओं की कमर ट्रैक्टर के टायर जैसी होती जा रही है।

पहले भी रहे हैं विवादों में

सॉफ्ट वेयर इंजीनियर आशीष अरोड़ा से अमोघ लीला दास बने संत ने अपने एक प्रवचन के दौरान स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के मछली खाने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि “क्या कोई सदाचारी व्यक्ति मछली खाएगा? मछली को भी दर्द होता है, ठीक?” साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस के ऊपर भी टिप्पणी की थी। जिसके बाद इस्कॉन ने उन पर 1 महीने का बैन भी लगाया है।

#amoghleeladas #swamivivekananda #iskcon #objectionableremarksonwomen #tractortires #bodyshaming

Baba Bageshwar ‘फ्लॉप शो’ बन गई है बाबा बागेश्वर धाम की कथा, चौथे दिन खाली रहा पंडाल

Related Post