Friday, 19 April 2024

चुनावों में ओबीसी विधेयक को भुनाने की तैयारी में भाजपा,यूपी में चलेगा तीन महीने ‘मोदी समर्थन सम्मेलन’

संसद के दोनों सदनो से ओबीसी विधेयक पारित करा लेने के बाद भाजपा इसे अगले साल उत्तरप्रदेश सहित 5 राज्यों…

संसद के दोनों सदनो से ओबीसी विधेयक पारित करा लेने के बाद भाजपा इसे अगले साल उत्तरप्रदेश सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भुनाने की तैयारी में है। पार्टी इसके लिए सितम्बर माह से देश भर में ‘मोदी समर्थन सम्मेलन’ कराने जा रही है। यूपी में ऐसे 70 सम्मेलनों की योजना तैयार कर ली गई है।ये सम्मेलन तीन महीने तक चलते रहेंगे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के,लक्ष्मण ने इस बाबत कहाकि पार्टी ‘मोदी समर्थन सम्मेलन’ का आयोजन कर देश भर के ओबीसी समूहों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी। इस सम्मेलनों में ओबीसी के प्रभावशाली लोगों के साथ ही पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इस दौरान सरकार की ओर से ओबीसी के लिए किए गए कार्यों और उनसे मिलने वाले फायदों के बारे में बताया जाएगा। बताया जाता है कि पार्टी ने भाजपा शासन के दौरान पिछले सात सालों में किए गए विभिन्न 75 कदमों की एक सूची बनाई है। जिसमें पिछड़े वर्ग को राष्ट्रीय आयोग का दर्जा देना,नीट परीक्षा में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण,क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करना और केंद्रीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूलों में प्रवेश को आसान करने जैसे कदम शामिल  हैं। उन्होंने कहाकि सरकार ओबीसी के हितों को सहेजने की हर संभव कोशिश में लगी है। मोदी सरकार में 27 मंत्री इसी वर्ग से आते हैं और उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं। इससे समझा जा सकता है कि ओबीसी के हितों को लेकर सरकार कितनी संजीदा है।

Related Post