केंद्रीय कर्मचारी कोरोना के दौरान चिल्ड्रेन अलाउंस के क्लेम से वंचित रह गए थे। जानकारी के अनुसार सीईए को सरकार ने पुन: देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को डीए यानि मंहगाई भत्ता के अलावा कई भत्ते मिलते है। इस बार कोरोना महामारी के दौरान सीईए नहीं मिला जिसकों लेकर सोमवार को सरकार ने खुशखबरी पेश की है। क्लेम लेने में कर्मचारियों को ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स की खास जरूरत नहीं पड़ेगी। दरहसल कर्मचारियों को बच्चों को पढ़ाने के लिए भत्ता मिलता था। जानकारी के अनुसार 7वें वेतन आयोग के मद्देनजर प्रति महीने 2250 रुपए मिलता था। कोरोना काल में सीईए क्लेम नहीं मिला है। बता दें कि पिछले महीने डीओपीटी ने ऑफिस ऑफ मेमोरेंडम जारी कर केंद्रीय कर्मचारियों को क्लेम निर्धारित कर दिया है। इस बीच ऑनलाइन फीस जमा कराने के बाद भी स्कूल से एसएमएस के जरिए सूचना देकर रिजल्ट कार्ड पर रोक लगा दी गई। डीओपीटी ने बताया कि सीईए मिलने के बाद रिजल्ट कार्ड प्राप्त हो जाएंगे। जो मार्च 2020 औऱ मार्च 2021 की एकेडमिक ईयर के लिए निर्धारित की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रति बच्चे को 2250 रुपए जबकि दो बच्चों के लिए 4500 रुपए मिलेंगे। एकेडमिक जमाकर्ता के सैलरी में हस्तांरित किए जाएंगे। बता दें कि क्लेम लेने के लिए बच्चों के एकेडमिक डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे। साथ ही पढ़ाई का विवरण भी देना होगा। इसके अलावा उत्तीर्ण कक्षा का सर्टीफिकेट भी देना होगा। अदा कर्ता को फीस की रिसीव लगानी होगी।