Tuesday, 5 November 2024

Covid-19 : अब इंजेक्शन की जरूरत नहीं, सूंघने वाली वैक्सीन से दूर रहेगा कोरोना

Covid-19 : इंजेक्शन (injection) से डरने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। कोरोना (Corona) से लड़ने के लिए…

Covid-19 : अब इंजेक्शन की जरूरत नहीं, सूंघने वाली वैक्सीन से दूर रहेगा कोरोना

Covid-19 : इंजेक्शन (injection) से डरने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। कोरोना (Corona) से लड़ने के लिए वैक्सीन (Vaccine) लेने को अब इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ सूंघने से ही कोरोना भाग जाएगा। सांस के माध्यम से कोरोना की निडिल फ्री वैक्सीन (Needle free vaccine of corona through breath) (Ad5-nCoV) को आपात मंजूरी देने वाला चीन दुनिया का पहला देश बन गया है। इस वैक्सीन को तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा बनाया गया है। इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है।

चीनी सरकार के इस फैसले से हांगकांग में सोमवार सुबह वैक्सीन बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 14.5 फीसदी का उछाल देखा गया। कंपनी ने रविवार को हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को दिए एक बयान में कहा कि चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने कैनसिनो के ।क5-दब्वट को बूस्टर वैक्सीन के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

पहले संस्करण का मार्च 2020 में ह्यूमन ट्रायल किया गया था और फरवरी 2021 में इसे चीन के साथ ही मैक्सिको, पाकिस्तान, मलेशिया और हंगरी में इस्तेमाल किया गया। कैनसिनो का दावा है कि सूंघने वाली वैक्सीन सेलुलर प्रतिरक्षा को बढ़ाती है। साथ ही ट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के बिना सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए म्यूकोसल प्रतिरक्षा को बढ़ाती है।

Related Post