Wednesday, 15 January 2025

Haryana Nuh News: नूह में चल रहे बुलडोजर पर हाईकोर्ट की रोक के बाद कटघरे में हरियाणा सरकार

Haryana Nuh News: नूह में चल रहे बुलडोजर पर हाईकोर्ट के आदेशो के बाद रोक लग गई है । 31…

Haryana Nuh News: नूह में चल रहे बुलडोजर पर हाईकोर्ट की रोक के बाद कटघरे में हरियाणा सरकार

Haryana Nuh News: नूह में चल रहे बुलडोजर पर हाईकोर्ट के आदेशो के बाद रोक लग गई है । 31 जुलाई को नूह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया कि जिन भी घरों व दुकानों से पत्थर चले थे उनसे जुड़े अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए। लेकिन अब हरियाणा सरकार खुद कटघरे में खड़ी हो गई है क्योंकि अब हरियाणा व पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक नोटिस दिया है और उससे इस कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा है । हरियाणा सरकार द्वारा अब तक 162 स्थाई और 591 अस्थाई निर्माण गिराए जा चुके है। जिन लोगों के घरों व दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि अगर हमें किसी तरह का नोटिस दिया जाता तो हम अपनी जगह खाली कर देते । कई छोटे दुकानदार ने जिनकी दुकान बुलडोजर से गिरा दी गई उन्होंने बताया कि उनका 10 बच्चों का परिवार है वो कैसे अपने घर का गुजारा करेंगे । जब उनसे पूछा गया क्या तुम्हें पुलिस ने उठाया था या तुम किसी तरह की वीडियो में शामिल थे तो उन्होंने बताया कि  न तो वो हिंसा में शामिल थे और न ही किसी भी वीडियोग्राफी में , उन्होंने कहा कि कुछ निर्दोष लोगों के घर व दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है जो कि इस हिंसा में शामिल भी नहीं थे ।

नूह में कितनी इमारतें हुई जमींदोज ?

haryana
haryana

Haryana Nuh News:  नूह में हिंसा में शामिल लोगों या जिन इमारतों से पत्थर चलाए गए उन इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है । जिस समय इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया उस समय भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया था । नूह में अब तक 37 जगहों पर 57.5 एकड़ जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया । अधिकारियों के अनुसार इन्हीं इमारतों से पत्थरबाजी हुई थी और हरियाणा पुलिस ने वीडियोग्राफी में इन्हीं इमारतों की पहचान की थी ।

हिंसा में अब तक क्या एक्शन लिया गया ?

Haryana Nuh News:  नूह – मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा में शुरू होने के बाद हिंसा हुई । यात्रा में पथराव हुआ और ये विवाद दो समुदायों के बीच में बदल गया। हिंसा में सैकड़ों कारों को आग लगा दी कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई , साइबर थाने में हमला किया गया । हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल अभी भी नूह में नेट बंद किया हुआ है जब तक की स्तिथि सामान्य नहीं हो जाती । हिंसा के बाद हरियाणा में 104 FIR दर्ज की जा चुकी है। 216 लोगों को अरेस्ट किया है और 83 लोगों को हिरासत में लिया गया है । नूह , भिवानी सहित हरियाणा के 10 जिलों में धारा 144 लागू है ।

Bageshwar Dham: “मस्जिद कहना बंद करो”,ज्ञानवापी मस्जिद पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादित बयान

Related Post