Friday, 19 April 2024

पेगासस जासूसी मामले में केंद्र के हलफनामे पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

केंद्र द्वारा पेगासस जासूसी मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दिए शपथपत्र पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा कर दिया है।…

केंद्र द्वारा पेगासस जासूसी मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दिए शपथपत्र पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा कर दिया है। वरिष्ठ पार्टी नेता व जानेमाने अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को सरकार के हलफनामें पर सवालों की झड़ी लगा दी।

उन्होंने कहाकि सरकार को शपथ लेकर यह बताना होगा कि क्या उसने कभी पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल किया है? लेकिन केंद्र सरकार ने इस बात को कतई तवज्जो न देते हुए सिर्फ आरोपों को खारिज भर कर दिया है। उन्होंने कहाकि पूरे मामले की बिना जांच कराए सरकार इस नतीजे पर कैसे पहुंच गई कि सारे मामले मनगढंत व कहासूनी पर के आधार पर हैं। न्यायालय ने सरकार को जवाब देने के लिए पर्याप्त समय दिया, लेकिन केंद्र सरकार बिना स्पष्ट जवाब दिए केवल एक समिति बनाने की बात कर रही है। उन्होंने कहाकि वे नहीं चाहते हैं कि जिसके ऊपर जासूसी करने का आरोप है,वहीं जांच के लिए समिति बनाए। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह न्यायपालिका व मीडिया दोनों के अधिकारों की रक्षा करे। लेकिन वह तो दोनों की जासूची करवा रही है।सिब्बल ने कहाकि लोकतंत्र को कायम रखने और लोकतांत्रिक  संस्थाओं के मद्देनजर जरूरी है कि पेगासस के इस्तेमाल की गहनता से जाँच कराई। उन्होंने कहाकि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है,यह चिंता का विषय है। न्यापालिका व मीडिया दोनों लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ हैं।इनके संवैधानिक अधिकारों की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए।

Related Post