Friday, 26 April 2024

लवलीना ने कांस्य पदक पर लगाया ‘मुक्का’

टोक्यो (एजेंसी)। भारत की स्टार युवा मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है।…

टोक्यो (एजेंसी)। भारत की स्टार युवा मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। 22 वर्षीय महिला मुक्केबाज को सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पहली बार ओलंपिक खेल रही लवलीना ने पूरा जोर लगाया लेकिन बुसेनाज के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं। भारतीय मुक्केबाज को 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

लवलीना भले ही फाइनल में पहुंचने से चूक गईं, बावजूद इसके वह इतिहास रचने में सफल रहीं। वह अब ओलंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बन गई हैं। यही नहीं वह 125 साल के ओलंपिक इतिहास में असम की पहली एथलीट हैं जिन्होंने पदक जीता है।

अच्छी तरह लड़ी लवलीना: पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बॉक्सर लवलीना  के कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि लवलीना अच्छी तरह से लड़ीं। रिंक में उनकी सफलता कर्ई भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी। उनकी दृढता और दृढ़ संकल्प सराहनीय है। कांस्य जीतने पर उन्हें बधाई।

Related Post