Wednesday, 27 November 2024

Punjab Latest News : पंजाब में अब गरीबों को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा गेहूं!

Punjab Latest News : पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए नीले कार्डों पर अब 2 रुपए प्रति किलो की बजाय गेहूं…

Punjab Latest News : पंजाब में अब गरीबों को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा गेहूं!

Punjab Latest News : पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए नीले कार्डों पर अब 2 रुपए प्रति किलो की बजाय गेहूं का वितरण मुफ्त किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक कोटा भी जारी किया गया है। इसको लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देशों के बाद डिपो धारकों ने लाभपात्रियों की पर्चियां भी काटनी शुरू कर दी है.

पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए नीले कार्डों पर अब 2 रुपए प्रति किलो की बजाय गेहूं का वितरण मुफ्त

इस माह में गेहूं का वितरण किया जा सकता है। नीले कार्डों पर गेहूं का कोटा इस बार तीन माह के लिए एक बार दिया जाएगा। इसके तहत पांच किलो प्रति सदस्य की दर से गेहूं का कोटा जारी किया जाएगा। यानी प्रति सदस्य 15 किलो गेहूं बांटा जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को सस्ता राशन देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही आटा-दाल स्कीम के तहत बनाए गए नीले कार्ड पर जारी किए जाने वाले  राशन में समय के साथ कटौती की जाती रही है । राशन की कटौती किए जाने के बाद इन दिनो केवल गेहूं का वितरण ही किया जा रहा है।

वितरण ऑनलाइन होने के चलते लाभपात्रियों तक गेहूं पूरी पारदर्शिता के साथ दी जाएगी

इस संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला पदाधिकारी ने कहा  है कि इस बार बिना पैसे के ही गेहूं का वितरण किया जाएगा। वितरण ऑनलाइन होने के चलते  लाभुकों तक गेहूं पूरी पारदर्शिता के साथ दी जाएगी।। लोगों को गेहूं वितरण के दौरान परेशानी न हो इसके लिए हर गेहूं वितरण केंद्र पर तुलाई की व्यवस्था की जाएगी।

Punjab News: हर रोज 7500  की चाय पी जाते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

Related Post