Friday, 29 March 2024

जलियावाला बाग को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

जलियावाला बाग के नवीनीकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस के…

जलियावाला बाग को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

जलियावाला बाग के नवीनीकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार ऐतिहासिक जलियावाला बाग की विरासत के साथ छेड़ाछाड़ कर शहीदों का अपमान किया है।

उन्होंने ट्वीटकर कहाकि ‘‘जलियावाला बाग के शहीदो का अपमान वही कर सकता है,जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मै शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रुरता के खिलाफ हैं। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए संघर्ष नहीं किया,वे उन लोगों को नहीं समझ सकते,जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया।’’गौरतलब कि केंद्र सरकार ने जलियावाला बाग का हाल ही में नवीनीकरण कराया है। जिसमें कुछ बदलाव करते हुए कई ऐतिहासिक गलियारों को बदल दिया गया है।शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुनर्निमित परिसर का उद्घाटन भी कर दिया। लेकिन पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव है तो कांग्रेस इसे मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है। वह ऐतिहासिक शहादत का हवाला देकर लोगों की भावनाओं को उभारने की कोशिश कर रही है। बतादें कि जलियावाला बाग गोलीकांड 13 अप्रैल 1919 में हुआ था। जब जनरल डायर ने बैसाखी के दिन जलियावाला बाग में इकठ्ठा होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे निहत्थे लोगों पर गोली चलवा दिया था। इस घटना में एक हजार से ज्यादा स्त्री,पुरुष व बच्चों की जान चली गई थी।

Related Post