Saturday, 27 April 2024

पाक को बढ़ा झटका, हथियार की खेप सीमाशुल्क ने की जब्त

अमेरिकी हथियारों की एक खेप तालिबान ने पाकिस्तान को सफ्लाई कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान जा रही ट्रक…

पाक को बढ़ा झटका, हथियार की खेप सीमाशुल्क ने की जब्त

अमेरिकी हथियारों की एक खेप तालिबान ने पाकिस्तान को सफ्लाई कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान जा रही ट्रक से हथियारों की खेप को सीमाशुल्क की टीम ने जब्त कर लिया है। तालिबान और पाक की बड़ी तस्करी का भंडापोड़ शनिवार को किया गया है। सीमाशुल्क अधिकारी ने कहा कि सूत्रों से जानकारी मिलने पर अफगानिस्तान और पाक के बॉर्डर से ट्रक को पकड़ा गया है। उनका कहना है कि ट्रक में दो M4A1 कार्बाइन राइफल, सात ग्लाक 9mm पिस्तौल, आठ बेरेटा पिस्तौल बैरल और विस्फोटक सामग्री समेत एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पाक का दावा है कि पाकिस्तान शासन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। फिलहाल वाहन समेत सभी हथियार जब्त कर लिए गए है। दरहसल तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद हथियारों का जखीरा हाथ लग गया था। ये हथियार अमेरिका समेत अन्य देशों ने अफगान सैनिकों को सुरक्षा के लिए प्रदान किए थे। आतंकी राज के बाद खौफ में आकर अफगान नागरिक मुल्क छोड़ने के लिए वेवश हो गए है। बता दें कि अफगान पर कब्जे के बाद से तालिबान के लड़ाके हाइटेक हथियारों और सेन्य वाहनों से लैश दिखाई दे रहे है। इसके अलावा 100 से अधिक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम शामिल होने से रूस की चिंता बढ़ गई है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने कहा कि तालिबान ने सैकड़ों लड़ाकू वाहनों के साथ कई युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टरों पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं अफगान में शरणार्थियों की समस्या काफी दयनीय है। बीते दिनों पहले सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पाक तालिबान को बहाल करने में हर संभव हथियार मुहैया करवा रहा है। पाक राष्ट्रपति इमरान पर तथ्यों के साथ कार्यवाहक राष्ट्रपति सालेह ने आरोप लगाया था। इसके अलावा ये सवाल काफी उठ रहा था कि, तालिबान के पीछे कौन है? सालेह ने पाक पर खुलेआम निशाना साधा है। पाक से ही अमोनियम नाईट्रेट भेजा जा रहा है। इससे तालिबान बेगुनाह नागरिकों को मौत के मुंह में धकेल रहा है।

Related Post