Thursday, 25 April 2024

भाजपा के खिलाफ साझी रणनीति बनाने के लिए सोनिया ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

मोदी सरकार के खिलाफ मानसून सत्र में दिखी विपक्ष की एकजुटता को कायम रखने व भाजपा के खिलाफ साझी रणनीति…

मोदी सरकार के खिलाफ मानसून सत्र में दिखी विपक्ष की एकजुटता को कायम रखने व भाजपा के खिलाफ साझी रणनीति बनाने के लिए अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है। अगले सप्ताह होने जा रही इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है।

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्तावित बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई अन्य नेताओं को न्योता भेजा गया है। बतादें कि अगले साल उत्तरप्रदेश समेत सात राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि 2024 में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए अभी से विपक्ष को एकजुट करना चाहती है। उसकी कोशिश है कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष विधानसभा चुनावों में भी साझी रणनीति अपनाए। शिवसेना की ओर से इस बैठक में शामिल होने की पुष्टि भी कर दी गई है। जबकि अन्य दलों के भी भाग लेने की पूरी संभावना है। बतादें कि बुधवार को खत्म हुए मानसून सत्र में कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ साझा रणनीति तैयार की और पेगासस,कृषि कानूनों सहित कई दूसरों कई अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।

Related Post