Tuesday, 26 November 2024

Tripura By election 2023: त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा को मिली बड़ी सफलता, दोनों सीटें जीतीं

Tripura By election 2023:त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। …

Tripura By election 2023: त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा को मिली बड़ी सफलता, दोनों सीटें जीतीं

Tripura By election 2023:त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है।  आपको बता दें त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है ।त्रिपुरा के धनपुर और बक्सा नगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता हासिल हुई  है ।बॉक्सा नगर सीट पर भाजपा के तफज्जुल हुसैन ने सीपीएम के उम्मीदवार मिजान हुसैन को हरा दिया वहीं धनपुर सीट पर भाजपा की बिंदु देबनाथ ने सीपीएम के कौशिक चंदा को हराया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 66% मुस्लिम आबादी वाले बॉक्सा नगर सीट पर भाजपा के तफज्जुल हुसैन ने 30,237 वोटो से जीत दर्ज की है ,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीएम उम्मीदवार को मात्र 3,909 वोट ही मिल सके जबकि आदिवासी बहुल धनपुर सीट पर भाजपा के बिंदु देवनाथ 18,871 वोटो से जीती। आपको बता दें की सीपीएम विधायक समसुल हक के निधन के कारण बॉक्सा नगर सीट खाली हो जाने की वजह से यहां उपचुनाव चुनाव हुआ था और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट भी खाली हो गई थी, जिस पर उपचुनाव हुआ है।

भाजपा ने वामपंथी गढ़ को किया कमजोर

Tripura By election 2023

आपको बता दें कि त्रिपुरा कुछ ऐसे राज्यों में शामिल है जहां अभी भी वामपंथी दलों की ताकत बनी हुई है और वह यहां लंबे समय तक सत्ता में भागीदार भी रहे हैं ,ऐसे में कहा जा सकता है कि भाजपा ने वामपंथी गढ में बड़ी सेंध लगाई है और बॉक्सा नगर सीट जीतकर भाजपा ने सीपीएम की पकड़ को कमजोर कर दिया है। इन दोनों ही सीटों पर भाजपा की जीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है । मणिपुर की घटनाओं के बाद नॉर्थ ईस्ट में पार्टी की स्थिति पर सवाल उठने लगे थे लेकिन Tripura By election 2023 के इन दोनों नतीजो ने इन अनुमानो को गलत साबित किया है। आपको बता दें बॉक्सा नगर की सीट मुस्लिम बहुल है और यहां चुनावी समीकरण बदलने में निर्णायक भूमिका मुस्लिम निभाते हैं। मतदाताओं के समीकरण को ध्यान रखते हुए ज्यादातर पार्टियां यहां मुस्लिम प्रत्याशियों पर ही दांव लगाती हैं, भाजपा ने भी यहां मुस्लिम प्रत्याशी ही खड़ा किया था । लेकिन वर्तमान हालात में बॉक्सा नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी की इतनी बड़ी जीत काफी अहम मानी जा रही है।

20 साल बाद भाजपा ने वामदलों से छीनी सीट

वामपंथी गढ को तोड़ना भाजपा की बड़ी सफलता है । आपको बता दें बॉक्सा नगर सीट पर सीपीएम 2003 से ही काबिज रही है ऐसे में 20 साल बाद भाजपा सीपीएम से यह सीट छीनने में सफल रही है । धनपुर सीट भी वामपंथी गढ़ माना जाता है । इस सीट पर भी भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। Tripura By election 2023 में इन दोनों से सीटों पर मिली जीत से बीजेपी काफी उत्साहित है ।

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर जनता ने जताया भरोसा : डॉक्टर महेश शर्मा 

त्रिपुरा में बीजेपी के प्रभारी, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का कहना है कि त्रिपुरा में मिली यह अप्रत्याशित जीत बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कुशल नीतियों पर लोगों का अटूट भरोसा है । सबका साथ सबका विकास की प्रधानमंत्री मोदी की नीति त्रिपुरा में एक बार फिर सही साबित हुई है और इस उप चुनाव में दोनों सीटों पर मिली है जीत यही जाहिर करती है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विकास की दिशा में किए गए कार्य के प्रति जनता में अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल सीट बक्सा नगर और आदिवासी बहुल सीट धनपुर में भाजपा प्रत्याशियों की जीत उन लोगों को जनता का जवाब है और यह प्रधानमंत्री मोदी के विकासवादी और सबको साथ चलकर लेकर चलने वाले सोच और नीतियों की ही जीत है।

G20 Summit 2023 : इंडिया पहुंचे ​ब्रिटिश PM सुनक, ‘जय सियाराम’ से हुआ स्वागत

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post