Friday, 24 January 2025

Himachal Pradesh के कुल्लू में आग से 9 दुकान व 4 मकान जलकर राख

Himachal Pradesh / शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार इलाके में सोमवार तड़के पुराने बस स्टैंड के पास…

Himachal Pradesh के कुल्लू में आग से 9 दुकान व 4 मकान जलकर राख

Himachal Pradesh / शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार इलाके में सोमवार तड़के पुराने बस स्टैंड के पास आग लगने से नौ दुकानें एवं चार मकान जलकर राख हो गये।

Himachal Pradesh

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि आग की घटना में करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि आग की लपटें उठती देख गश्त पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने दमकल केंद्र को सूचित किया।

उसने बताया कि दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन उससे पहले आग नजदीक की दुकानों एवं मकानों तक फैल चुकी थी क्योंकि मकान पुराने थे एवं उनमें लकड़ी का अधिक उपयोग किया गया था।

गर्ग ने बताया कि आग में नौ दुकानें एवं चार मकान पूरी तरह जल गये । उनके अनुसार करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Delhi News : हज समिति को परिसर खाली करने के नोटिस के खिलाफ भाजपा ने किया सीएम आवास पर प्रदर्शन

Jammu and Kashmir : देश के सबसे लंबे सुरंग के एक हिस्से का उद्घाटन इसी वर्ष : गडकरी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post