Kota Student Suicide : कोटा में एक और छात्रा की परीक्षा से पहले खुदकुशी की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद से लोगों के अंदर फिर से अपने बच्चों के लिए चिंता शुरू हो गई है। इससे पहले भी हर साल कोटा से छात्रों के खुदकुशी करने की खबरें आती रही है। जिसको लेकर राज्य की सरकार ने कई बड़े कदम भी उठाए हैं, लेकिन इसके बाद भी कोटा में छात्रों के खुदकुशी करने के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
जेईई मेंस की तैयारी कर रही थी छात्रा
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा बोरखेड़ा की रहने वाली थी। कोटा में रहकर वह जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 31 जनवरी को जेईई मेंस की परीक्षा होनी थी। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है। छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एग्जाम के दबाव का जिक्र किया है।
सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी
खुदकुशी करने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मम्मी-पापा मैं जेईई नहीं कर सकती, इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं कारण हूं, मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी विकल्प है’। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बोरखेडा पुलिस पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि निहारिका पढ़ने में बहुत इंटेलीजेंट थी।
साल के पहले महीने में दूसरा मामला
आपको बता दें एक हफ्ते पहले ही शिक्षा की नगरी कहे जाने वाले कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र मोहम्मद जैद ने भी आत्महत्या कर ली थी। जैद की उम्र 17 या 18 साल थी। जैद एक हॉस्टल में रहता था और कोटा में NEET कोचिंग में दाखिला लेकर तैयारी करता था। उसका शव उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया था। इस घटना के कुछ ही दिन बाद अब एक और छात्र की तरफ से दूसरा मामला सामने आया है, वहीं पिछले साल छात्रों की ओर से 29 आत्महत्या के मामले सामने आए थे।
बोर्ड परीक्षा से पहले ये गलतियां आपके बच्चे को कर सकती है असफल
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।