Monday, 17 February 2025

रिलीज होते ही विवाद में घिरी Emergency, सड़कों पर उतरा सिख समुदाय

SGPC Protest : बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) लम्बे समय के बाद थियेटर में…

रिलीज होते ही विवाद में घिरी Emergency, सड़कों पर उतरा सिख समुदाय

SGPC Protest : बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) लम्बे समय के बाद थियेटर में रिलीज हो चुकी है लेकिन Emergency के रिलीज होते ही पंजाब में भारी विरोध हो रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में सिखों की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है और सिख समुदाय के इतिहास को विकृत रूप में दिखाया गया है। खासतौर पर 1984 में खालिस्तानी उग्रवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के बारे में फिल्म में गलत जानकारी दिए जाने का आरोप है।

थियेटर में इमरजेंसी के शोज रद्द

SGPC के विरोध के कारण, कई सिनेमाघरों में इमरजेंसी के शोज रद्द कर दिए गए हैं, और सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अमृतसर के SHO बलजिंदर सिंह औलाख ने बताया कि एसजीपीसी के आग्रह के बाद कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, एसजीपीसी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो सिख समुदाय में गुस्सा और आक्रोश फैल सकता है।

सिख इतिहास के साथ अन्याय

एसजीपीसी का यह आरोप है कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों की छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और यह सिख इतिहास के साथ अन्याय है। इस विरोध को देखते हुए, फिल्म की रिलीज पर असर पड़ा है, और इसे लेकर राजनीतिक और सामुदायिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post