Atul Subhash : अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर उनका मामला तेजी से वायरल हो गया है। उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और इसके बाद उन्होंने 90 मिनट का वीडियो और 23 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा। इस नोट में उन्होंने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी आरोप लगाए जिनके मुताबिक न्याय नहीं मिला। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और अतुल की पत्नी को नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने कंपनी को टैग करते हुए इसे एक गंभीर मुद्दा बताया और कंपनी से कार्रवाई की अपील की।
अतुल सुभाष केस में उठे कई सवाल
इन दिनों पूरे देश में AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की चर्चा हो रही है जिसने लोगों को झकझोर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले 23 पन्ने का एक सुसाइड नोट लिखकर एक वीडियो शेयर किया था। अतुल सुभाष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जैसे ही अतुल सुभाष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सुसाइड नोट में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और पत्नी के घरवालों ने उनके खिलाफ साजिश रचकर उन्हें 9 झूठे केसों में फंसाया है।
अतुल की पत्नी समेत उनके ससुराल वालों के खिलाफ एक्शन
जानकारी के मुताबिक AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अतुल की पत्नी समेत उनके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच जारी कर दी है।
तख्ती पर लिखा था न्याय मिलना चाहिए
पुलिस के अनुसार, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘न्याय होना है।’ पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि कदम उठाने से पहले, उसने कथित तौर पर एक अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल्स चिपकाए, जिसमें उसका डेथ नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके तरफ से पूरे किए गए कार्यों की एक लिस्ट और अभी भी लंबित कार्यों की जानकारी शामिल थी। बता दें कि देशभर में यह मामला न्याय की मांग को लेकर जोर पकड़ता जा रहा है।
Astro Tips: भूलकर भी दूसरों के घर से न लाएं ये चीजें, घर की खुशियां हो जाएगी तबाह !
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।