Wednesday, 26 June 2024

Bank Holidays In April – अप्रैल में सिर्फ 15 दिन खुलेगा बैंक, देखे छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays In April – बैंक से जुड़े जितने भी जरूरी काम है उन्हें जल्द ही निपटा लें, क्योंकि अप्रैल…

Bank Holidays In April – अप्रैल में सिर्फ 15 दिन खुलेगा बैंक, देखे छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays In April – बैंक से जुड़े जितने भी जरूरी काम है उन्हें जल्द ही निपटा लें, क्योंकि अप्रैल महीने में बैंक 15 दिनों तक बंद रहेगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं अप्रैल का महीना बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अप्रैल में ही नए वित्तीय वर्ष (Financial Year start in April) की शुरुआत होती है। लेकिन यही महीना ऐसा भी होता है जिसमें बैंक की कई छुट्टियां शामिल होती हैं। सालाना क्लोजिंग (Yearly Closing), शनिवार, रविवार से लेकर कई त्योहारों की वजह से अप्रैल माह में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, वही कुछ राज्यों में कुछ स्पेशल त्योहारों की वजह से बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।

हालांकि बैंक बंद रहने के बावजूद कैश निकालने से लेकर, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का काम आसानी पूर्वक किया जा सकेगा। परंतु बैंक से जुड़े अन्य काम करने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है।

Bank Holidays In April : देखें पूरी लिस्ट –

1 अप्रैल 2023 – सालाना क्लोजिंग डे।

2 अप्रैल 2023- रविवार

4 अप्रैल 2023 – महावीर जयंती

7 अप्रैल 2023 – गुड फ्राइडे

8 अप्रैल 2023 – माह का दूसरा शनिवार

9 अप्रैल 2023 – रविवार

14 अप्रैल 2023 – डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जयंती

16 अप्रैल 2023 – रविवार

21 अप्रैल 2023- ईद

22 अप्रैल 2023 – माह का चौथा और आखिरी शनिवार

23 अप्रैल 2023- रविवार

30 अप्रैल 2023 – रविवार

अलग-अलग राज्यों की बैंक की छुट्टी की जानकारी पाने के लिए http://rbi.org.in/Scripts/HolidaysMatrixDisplay.aspx लिंक पर जाएं।

Changes in Tax Rules -1 अप्रैल से हो रहा टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव, जानिए कितना फायदा कितना नुकसान ?

 

Related Post