Sunday, 12 May 2024

Big Accident in Kerala : समुद्र तट पर हाउसबोट पलटने से 22 लोगों की मौत

मलप्पुरम (केरल)। केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट एक हाउसबोट पलटने से महिलाओं…

Big Accident in Kerala : समुद्र तट पर हाउसबोट पलटने से 22 लोगों की मौत

मलप्पुरम (केरल)। केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट एक हाउसबोट पलटने से महिलाओं और बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गयी। हाउसबोट में 30 से अधिक लोग सवार थे। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

Big Accident in Kerala

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

खेल मंत्री वी. अब्दुर्रमान ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों से मिली सूचना के आधार पर हादसे में 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को गंभीर हालत में यहां कोट्टाकल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने बताया कि 22 में से 15 शव की शिनाख्त कर ली गयी है। नौका को तट पर लाया जा रहा है। उसमें से और शव बरामद होने की आशंका है। अब्दुर्रहमान ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे।

Rashifal 8 May 2023- मेष, तुला, वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए रहेगा आज का दिन खास

पीएम ने दुख जताया

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा गया है कि केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

Big Accident in Kerala

बचाव कार्य में अधिकारियों की मदद करें कार्यकर्ता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केरल के मलप्पुरम में एक हाउसबोट के डूबने की खबर से व्यथित हूं। अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव अभियान में प्राधिकारियों की मदद करने की अपील करता हूं।

सरकार ने बुलाई आपात बैठक

राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हादसे के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलायी है। बयान के मुताबिक जॉर्ज ने घायलों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम तेजी से करने का आदेश दिया, ताकि उन्हें यथाशीघ्र उनके परिजनों को सौंपा जा सके। बयान के मुताबिक त्रिशूर व कोझिकोड जिले के तिरुर, थिरुरंगडी, पेरिनथालमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकॉल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाएग। स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त निर्देश दिया है कि पोस्टमॉर्टम सुबह छह बजे शुरू कर दिया जाए। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में अब्दुर्रमान ने कहा था कि और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की आशंका है। उन्हें बाहर निकाला जाना है। नौका पलट गयी थी। इसकी वजह अभी पता नहीं चली है। पुलिस इसकी जांच करेगी। वह पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान में समन्वय कर रहे हैं।

World Thalassemia Day : वर्ल्ड थैलेसीमिया डे का इतिहास एवं महत्व

आज घटनास्थल का दौरा करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और मलप्पुरम के जिलाधिकारी को एक समन्वित आपात बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस दल, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और तानुर तथा तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी बताया कि विजयन सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। बयान के अनुसार, सोमवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। मृतकों को श्रद्धांजलि के रूप में सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

हादसे के पीछे नियम का उल्लंघन

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी ने बताया था कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचाव अभियान अभी जारी है। पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। तानुर के निकट एक सरकारी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि नौका के डूबने की वजह क्षमता से अधिक लोगों का उस पर सवार होना है। उन्होंने बताया कि नौका शाम छह बजे के बाद सवारी लेकर नहीं जाती है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में नियम का उल्लंघन किया गया। पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ। जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजहों की जानकारी अब तक नहीं मिली है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post